Breaking News

गाजीपुर: कामयाबी के लिए संघर्ष जरूरी- न्‍यायाधीश हितेश अग्रवाल

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मूर्की खुर्द में अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा सावित्री बाई फुले परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन:शम्स मॉडल स्कूल मुरकी खुर्द के प्रांगण में आयोजित किया गया lइस अवसर पर मुख्य अतिथि हितेश अग्रवाल न्यायधीश शाहजहांपुर ने कहा कि कामयाबी के लिए संघर्ष जरूरी है l शिक्षा की योजना अगर नहीं बनाया तो आगे चलकर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता हैl इस समय कक्षा 12 के बाद से ही एलएलबी की पढ़ाई 5 वर्ष की डिग्री कोर्स शुरू हो चुकी हैl और डिग्री हासिल करने के बाद हर क्षेत्र में बच्चा जा सकता है l बच्चों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा किस तरह जुडिशल इम्तिहान संपन्न होते हैं और कैसे कामयाबी मिल सकती है lउन्होंने सावित्रीबाई फुले का हवाला देते हुए कहा कि उनकी संघर्ष आज उन्हें याद कर रहा है lबिना संघर्ष के जिंदगी में कामयाबी नहीं मिलती हैl और इसके लिए दिन रात मेहनत करना भी बहुत जरूरी होता हैlइस अवसर पर मुख्य विशिष्ट अतिथि श्रीमती नेहा सिंह अग्रवाल न्यायाधीश शाहजहांपुर ने सावित्रीबाई फुले और उनके पति के संघर्ष को याद करते हुए विशेष तौर पर बच्चियों से कहा कि हम सभी को उनके संघर्ष को याद करना चाहिए lजिस जमाने में शिक्षा का दीप जलाया थाl उस समय के हालात जाने के बाद रूह कांप जाती है lबच्चियां कभी यह न समझे हम पढ़ लिख कर कुछ बन जाने के बाद हम घरेलू काम से बिल्कुल अलग हो जाएंl हमारा संघर्ष ही जीवन होता हैl एक महिला काफी शक्तिशाली महिला होती है और दुनिया का हर काम कर सकती हैंl इसलिए कभी अपने आप को कमजोर महसूस मत करनाl बच्चियों के लिए आज के समय के अनुसार उन्हें कानून की पढ़ाई अधिक से अधिक करनी चाहिए और इंसाफ देने की ताकत हम मैं अधिक होती है l कामयाबी के लिए संघर्ष जरूरी होता हैl इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हाजी अब्दुल कलाम अध्यक्ष इसलाहेमासरा कमेटी गाजीपुर ने अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत के उत्थान में देश की पुरानी दहेज की रस्म समाज को खोखला कर रहा हैl आज हमें सावित्रीबाई फुले और उनके पति से सीख लेने की जरूरत है lइस अवसर पर मुख्य रूप से शहाबुद्दीन खान नजीर अहमद खान मोहम्मद इलियास खान सारा जावेद अदनान रजा ललिता यादव संध्या खरवार विनोद कुमार सुषमा यादव पूनम यादव संजू पासवान रिंकू यादव खुशनुमा निखत परवीन संदीप दुबे सुमेरा अंसारी महिमा प्रजापति जय प्रकाश राय गरीब यादव वजीर बजेर पठान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थेl इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजदा खातून एवं संचालन नाजिम रजा ने किया l

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: 9 मई को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती

गाजीपुर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास के महासचिव डॉक्टर डीपी सिंह ने एक प्रेस …