बलिया। बांसडीह-मिश्रवालिया गांव की नहर के पास तेज रफ़्तार अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकरा जाने के कारण दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया।वहीं, दूसरे को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। वहीं, इलाज के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई।कस्बे के वार्ड नंबर-12 काठबंधवा निवासी गुड्डू राजभर (24) पुत्र सुरेंद्र और सूरज राजभर (25) पुत्र मुनिनाथ अपनी बाइक से किसी कार्यवश मैरीटर से बांसडीह जा रहे थे। अभी वह मिश्रवालिया पहुंचे थे कि सड़क के किनारे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने घायलों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया।चिकित्सकों ने गुड्डू राजभर को मृत घोषित कर दिया। सूरज राजभर की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने सूरज की गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन एंबुलेंस में ही उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। सूरज की अभी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी। गुड्डू का दो दिन पहले छेका हुआ था।