Breaking News

गंगा एक्‍सप्रेस-वे से जुड़ेगा कानपुर-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे

लखनऊ। कानपुर से लखनऊ के बीच बनने वाला एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाएगा। एलीवेटेड के तौर पर उन्नाव के सोनिक और नेवरना गांव के पास गंगा एक्सप्रेस-वे के ऊपर से इसे निकाला जाएगा। यहीं दो जंक्शन बनाए जाएंगे, जिनमें रैंप के सहारे दोनों एक्सप्रेस-वे के वाहन आवाजाही कर सकेंगे। इस बीच लखनऊ साइड के साथ कानपुर साइड में भी एक्सप्रेस-वे का काम शुरू कर दिया गया है। लखनऊ एक्सप्रेस वे उन्नाव में आजाद मार्ग के पास से क्रॉस होकर अचलगंज की ओर बनाया जाएगा। यहां से इसकी ग्रीनफील्ड सीधे बनी में एलीवेटेड रोड से जुड़ेगी। एनएचएआई टीम के साथ मार्किंग पूरी कर दी गई है। सतह से 3-4 मीटर ऊंचा बनाया जाएगा। डेढ़ मीटर ऊंची बाउंड्रीवाल होगी। दोनों तरफ वाणिज्यिक गतिविधियों पर प्रतिबंध, 63 किमी में दो एमिनिटी-वे बनेंगे। एमिनिटी वे सेंटर पर वाहन सवारों को हर तरह की सुविधा मिल सकेगी। ढाई साल में पूरा कर दिया जाएगा निर्माण। एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौरभ चौरसिया ने बताया कि लखनऊ के साथ कानपुर साइड यानी उन्नाव की तरफ भी निर्माण शुरू कर दिया गया है। गंगा एक्सप्रेस-वे को इससे रैंप के सहारे जोड़ा जाएगा। ढाई साल में निर्माण पूरा होना है। जमीन का अधिग्रहण और मार्किंग पूरी हो चुकी है। एक्सप्रेस-वे में बीच से कोई भी प्रवेश नहीं कर पाएगा। 2024 के अंत में काफी निर्माण पूरा होगा।

Image 1 Image 2

Check Also

वाराणसी मंडल के रेलवे वाणिज्‍य प्रबंधक पद पर रमेश पांडेय ने किया पदभार ग्रहण

वाराणसी। रमेश पाण्डेय ने 01 मई,2023 को वाराणसी मंडल  के मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *