Breaking News

बीएसए ने किया स्‍मार्ट क्‍लास का उद्घाटन

गाजीपुर। नगर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मोहनपुरवा द्वितीय में शुक्रवार को राधे राधे परिवार (एनजीओ) एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका शीला सिंह के सहयोग से स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मुख्य अतिथि  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर क्षेत्र के बीईओ अविनाश कुमार तथा हाल ही में देहरादून में साउथ एशिया आइडियल वूमेन अचिवर्स एवार्ड से सम्मानित कम्पोजिट विद्यालय परतापीपुर की शिक्षिका एसआरजी प्रीति सिंह उपस्थित रही।प्राथमिक विद्यालय मोहनपुरवा द्वितीय को राधे-राधे परिवार ग्रुप (एनजीओ) द्वारा कायाकल्प के रूप में सुसज्जित किया गया है। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष राय ने आभार व्यक्त किया। साथ ही बीएसए ने एनजीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  बीएसए हेमंत राव ने बच्चों को उपहार स्वरूप सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किया। विद्यालय को हरा-भरा रखने व पर्यावरण के दृष्टिगत बीएसए और अन्य आगंतुकों ने पौधरोपण किया। बीएसए ने इस कार्य के लिए प्रधानाध्यापक की प्रशंसा कर अन्य विद्यालयों को इससे प्रेरित होकर कार्य करने की सलाह दिया। इस मौके पर प्रदीप पांडेय, पीयूष श्रीवास्तव (संकुल प्रभारी), राघवेंद्र, शारदा देवी, संध्या मिश्रा, मीना विश्वकर्मा, सावित्री, सीमा आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका शीला सिंह ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …