Breaking News

कोर्ट के निर्देश पर देंवा प्रधानी चुनाव के अवैध मतो का हुआ मतगणना

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना के देवा गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिला सीट पर सात प्रत्याशियों ने भाग आजमाया था जिसमें सुनीता चौरसिया पत्नी दीपक को जीत का प्रमाण पत्र मिला था जिसमें एकमत से हारे हुए प्रत्याशी अनीशा पत्नी शमसाद ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसके निर्देश पर जखनिया ब्लॉक सभागार में आज सुबह 11:00 बजे अवैध मतों का गणना शुरू किया गया! जिसमें अवैध मत 65 में एक मत विपक्ष के प्रत्याशी सुनैना राजभर को मिला जिसमे 64 मत अवैध पाया गया मतगणना के समय मतगणना टेबल पर डीएम आर्यका अखौरी, एडीएम अरुण सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक, व प्रत्याशियों की मौजूदगी में गणना किया गया। जिसमें 1:00 बजे मतगणना होने के बाद सारे प्रत्याशी सभागार से बाहर हो गए और सारे रिकॉर्ड लेकर डीएम भी जिले पर चली गई । देवा गांव की वर्तमान ग्राम प्रधान सुनीता चौरसिया के तरफ से  दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जीत का खुशी जाहिर की जबकि अनिशा के पति शमसाद ने कहा पूरे मत की गणना करना था लेकिन केवल अवैध मत का ही गणना किया गया। इस मतगणना को देखते हुए उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव,खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम,पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा,कोतवाल तारावती सहित एक ट्रक पीएससी,फायर ब्रिगेड वाहन,एंबुलेंस,सहित ब्लॉक पुलिस छावनी में तब्दील रही ।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *