Breaking News

तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायत में कुल 56.5 प्रतिशत हुआ मतदान, गाजीपुर में सबसे कम व सादात में सबसे ज्‍यादा हुआ मतदान

गाजीपुर। तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायत के अध्‍यक्ष और सभासद पदों के लिए हुए चुनाव में बृहस्पितिवार को मतदान समाप्‍त होने तक कुल 56.5 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पालिका गाजीपुर में कुल 96631 मतदाताओ में से 45501 मत पड़ें। कुल 47.58 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पालिका मुहम्‍मदाबाद में 62.13 प्रतिशत, नगर पालिका जमानियां में 56.26 प्रतिशत, नगर पंचायत सैदपुर में 64.91 प्रतिशत, नगर पंचायत सादात में 69.70 प्रतिशत, नगर पंचायत बहादुरगंज में 64.68 प्रतिशत, नगर पंचायत जंगीपुर में 67.03 प्रतिशत, नगर पंचायत दिलदारनगर में 57.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में सबसे ज्‍यादा मतदान नगर पंचायत सादात में 69.70 प्रतिशत और सबसे कम नगर पालिका गाजीपुर में 47.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिलाधिकारी नगर पंचायत सैदपुर, सादात और नगर पालिका गाजीपुर के मतदान केंद्रो का स्‍थलीय निरीक्षण किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: कार-बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत-चार घायल

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के डोडसर गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर …