गाजीपुर। नंदगंज बाजार में स्थित साईनाथ मैरेज हाल में चल रही शिव महापुराण कथा में कथाव्यास स्वामी अमरेश्वरानंद महाराज ने कथा सुनाते हुए चंचुला के चरित्र का जिक्र किया। जिसमें पश्चाताप करते हुए शिव पुराण की कथा सुनी तथा शिव की भक्ति में लीन होकर शिवलोक चली गयी। स्वामी जी ने कहा कि आप लोग अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और पश्चात पर ही पाप करने वाले पापियों के लिए प्रायश्चित है। पश्चाताप से ही पापो की शुद्धि होती है। इस दौरान उन्होंने प्रेत योनि से मुक्ति पाने का उपाय भी उदाहरण सहित शिव पुराण को बताया। कहा कि आत्मा जब मृत्योपरान्त शिवलोक जाती है तो वहां धर्म के नहीं बल्कि कर्म को देखा जाता है। विशेषकर कलियुग में शिव की पावन कथा का श्रवण एवं सुमिरन के अलावा पाप से मुक्ति का कोई दूसरा उपाय नहीं है। बताया कि शिव पुराण कथा सुनने से बाधा से मुक्ति मिलती है। कथा के पहले दिन पुरवाई बयार के बीच श्रद्धालुगण भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आये। कथा के प्रथम दिन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रकाश श्रीवास्तव तथा यजमान डा. एस .के.पाठक सपरिवार रहे।