वाराणसी। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संरक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रभावी कदम उठाये गये है। महाप्रबन्धक माथुर द्वारा 07 मई, 2024 को महाप्रबन्धक सभा कक्ष में वाराणसी मंडल के 02 कर्मचारियों एवं लखनऊ मंडल के 01 कर्मचारी को संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में वाराणसी मंडल के भटनी-गोरखपुर खंड के समपार संख्या 141 सी. पर गेटमैन के पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार ने 25 मार्च, 2024 को कार्य के दौरान पास हो रही गाड़ी सं. 12565 के इंजन से खट्-खट् की आवाज सुनकर लोको पायलट को सूचित किया, जिससे लोको पायलट ने गाड़ी को रोककर इंजन की जांच की एवं संबंधित को इसकी सूचना देकर ठीक कराया। श्री प्रमोद कुमार की सजगता एवं तत्परता से एक दुर्घटना बच सकी। वाराणसी मंडल के औंड़िहार स्टेषन पर फाटक वाला के पद पर कार्यरत संदीप जायसवाल ने 18 जनवरी, 2024 को अप मालगाड़ी के पास होते समय उसके एक वैगन से धुआं निकलता देखकर तत्काल स्टेषन मास्टर को सूचित किया तथा स्टेषन मास्टर ने कंट्रोल को सूचित कर गाड़ी की जांच करायी गयी तथा उक्त वैगन को गाड़ी से काटा गया। संदीप जायसवाल की तत्परता से एक दुर्घटना को टाला जा सका। इसी प्रकार लखनऊ जं. पर टेक्निषियन समाडि के पद पर कार्यरत प्रिया पैंतिया ने 21 मार्च, 2024 को रोलिंग इन परीक्षण के दौरान गाड़ी सं. 12534 के लखनऊ जं. के प्लेटफार्म सं. 01 पर आते समय उसके कोच संख्या 224546 का प्राइमरी इनर स्प्रिंग टूटा हुआ देखकर, तत्परता दिखाते हुए कोच का परीक्षण कर कोच को गाड़ी से निकलवाया। प्रिया की कार्य के प्रति सजगता के कारण एक संभावित दुर्घटना रोकी जा सकी। इन कर्मचारियों के सजगतापूर्वक कार्यों के फलस्वरूप होने वाली दुर्घटनाओं को बचाया जा सका जिसके लिये महाप्रबन्धक द्वारा ‘मैन ऑफ द मंथ‘ संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।