Breaking News

निकाय चुनाव में भाजपा के स्‍टार प्रचारक के रुप में उभरे सपना सिंह व पंकज सिंह चंचल

शिवकुमार  

गाजीपुर। निकाय चुनाव में जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह और भाजपा के युवा नेता पंकज सिंह चंचल एक स्‍टार प्रचारक के रुप में उभरे हैं। उन्‍होने अपने मेहनत और चुनावी मैनेजमेंट के चलते भाजपा का स्‍कोर दूना करने में सफलता प्राप्‍त की है। इस बात की चर्चा सियासी गलियारों में हो रही है। जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह अपना कार्यभार संभालते ही लगातार नारी सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही हैं। सरकारी और गैर सरकारी महिला कल्‍याण के कार्यक्रमों में भाग लेकर उन्‍हे जागरुक करने का प्रयास कर रही हैं। इसी की देन है कि जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह वर्तमान समय में जिले की महिलाओं में काफी लोकप्रिय हो गयी हैं। शहर के मुहल्‍लों से लेकर गांव की गलियों तक सपना सिंह का नाम नारी सशक्तिकरण की दिशा में ब्रांड की तरह उभरा है। निकाय चुनाव में नामांकन से लेकर चुनाव के अंतिम समय तक उन्‍होने तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में दिनरात एक कर भाजपा प्रत्‍याशियों के लिए प्रचार किया। डोर-टू-डोर जाकर भाजपा प्रत्‍याशियों के लिए प्रचार किया। नुक्‍कड़ सभा और रथ यात्रा में भाग लेकर इन्‍होने भाजपा प्रत्‍याशियों की फिजा बनाने में हर संभव प्रयास किया। नगर पालिका गाजीपुर में उन्‍होने सरिता अग्रवाल के पक्ष में मुहल्‍ले-मुहल्‍ले जाकर जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा। वहीं भाजपा के युवा नेता पंकज सिंह चंचल भी नगरपालिका गाजीपुर, मुहम्‍मदाबाद और जमानियां नगर पंचायत, सैदपुर, सादात, दिलदारनगर, बहादुरगंज और जंगीपुर में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्‍याशियों के लिए समर्थन मांगा। नुक्‍कड़ सभाओं के अलावा रथ यात्रा में भाजपा प्रत्‍याशियों के समर्थन में नगरवासियों से अपील किया। सपना सिंह और पंकज सिंह चंचल के चुनाव प्रचार में लगन और परिश्रम केा देखते हुए सियासी गलियारों में चर्चा है कि अब भाजपा भी सहकारिता सहित निकाय चुनाव में भी विपक्षियों को कड़ी टक्‍कर देगी क्‍योंकि पिछले निकाय चुनाव में भाजपा गाजीपुर और सादात में विजयी हुई थी और इस चुनाव में गाजीपुर, जमानियां, सैदपुर और दिलदारनगर के अध्‍यक्ष के सीट पर कब्‍जा कर आने वाले सियासी तूफान का संकेत दिया है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनाई गई जयंती

गाजीपुर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास पर महाराणा प्रताप जयंती मनाने के लिए प्रशासन …