गाजीपुर। उप डाकघर नंदगंज में लगभग छह माह से 18 वर्ष से ऊपर के. लोगों का नया आधार कार्ड नहीं बन रहा है। इसके कारण लोग परेशान हैं। लोगों को 18वर्ष से ऊपर का आधार कार्ड बनवाने के लिए 20 किलोमीटर दूर – जिला मुख्यालय दौड़ लगानी पड़ती है। नंदगंज बाजार के उपडाकघर में पहले 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का आधार कार्ड बनाया जा रहा था। लेकिन छह महीने से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का नया आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा है जिससे लोगो को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।18 वर्ष से ऊपर का आधार कार्ड न बनने की की वजह से नंदगंज उप डाकघर के अंतर्गत आने वाले गावो के लोग परेशान है।पता चला है कि जिस डाकघर में सुपरवाइजर है वहा पर 18वर्ष के ऊपर का आधार कार्ड बनाया जा रहा है।लेकिन नंदगंज डाकघर में सुपरवाइजर की सुविधा नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने संबंधित अधिकारियों से मांग किया है कि नंदगंज उपडाकघर में सुपरवाइजर की व्यवस्था की जाय ताकि 18वर्ष के ऊपर के लोगो का आसानी से आधार कार्ड बन सके।