Breaking News

सिद्धेश्‍वर प्रसाद की ईमानदारी, कर्तव्‍यनिष्‍ठा और नैतिकता आज भी समाज के लिए प्रेरक है- डॉ. आनंद सिंह

गाजीपुर! सिद्धेश्वर प्रसाद जनसेवा संस्थान गाजीपुर लंका के सभागार में आज दिनांक 12.07.2023 को सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह की 43वीं पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया गया। प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ आनंद सिंह ने कहा कि सत् और असत् के विमर्श से ही समाज अपने कल्याण की ओर बढ़ता है। समाज के अग्रणी महानुभावों के विचार मंथन  से निकले रत्न समूह की तरह स्वर्गीय सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह के विचार हैं। उनकी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा नैतिकता सामाजिकता, साहित्य- दर्शन के प्रति अभिरुचि से युक्त उनका व्यक्तित्व बहुत प्रेरक है। कार्यक्रम में विद्वत गण ने बाबू सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह के संबंध में अपने अपने विचारों के माध्यम से प्रकाश डाला तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया।  मुख्य वक्ता श्रीकांत पांडे ने कहा कि सीधेश्वर बाबू कुशाग्र मेधावी एवं तर्कशील व्यक्ति थे । सही व गलत के प्रति उनकी स्पष्ट सोच थी । उनका मानना था कि समाज की सेहत के लिए शिक्षा का योगदान अमूल्य है। इसे अपने स्वभाव में रखते हुए उन्होंने शिक्षा के प्रचार- प्रसार पर विशेष प्रयास किया था। वह अपने समय के रोल माडेल थे । उन्होंने अपने सिद्धांतों एवं अंतरात्मा से कभी समझौता नहीं किया।कवि दिनेश चंद शर्मा ने कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि”वक्त गुलशन पर पड़ा तो कष्ट हमने दिया, बहार आई तो कहते हो तेरा काम नहीं ” मुख्य अतिथि रामनाथ ठाकुर ने कहा कि सीधेश्वर बाबू सामाजिक सरोकार से जुड़े व्यक्ति थे। समाज में आज नैतिकता का अकाल पड़ गया है । ऐसी स्थिति में सिद्धेश्वर बाबू की नैतिकता हमारे लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोतीलाल प्रधान ने कहा कि सिद्धेश्वर बाबू सकारात्मक सोच के धनी थे । अपनी प्रतिभा एवं चरित्र के माध्यम से उन्होंने समाज को जो पथ दिखाया उस पथ पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर डॉ रणविजय सिंह, बिजेंदर राय, ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, संजय खरवार, चंद्र कुमार सिंह, रघुवंश नारायण, सिंह कुणाल, शिवम, डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह, प्रकाश पाठक, विजय नारायण तिवारी, सुरेश राय, अखिलेश यादव, प्रेम शंकर राय, अरविंद, अशोक राय, रामजी प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे । संचालन अखिलेश राय ने किया और सभी का आभार प्संस्था के संयोजक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने माना।

Image 1 Image 2

Check Also

नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों की तोड़ रहे है कमर

गाजीपुर।  शिक्षा का नया  सत्र शुरू होते ही नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम  स्कूल संचालक …