Breaking News

चंदौली: ऑनलाइन गेम में 50 हजार हारने के बाद युवक ने रची खुद की अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली। जिले में पुलिस ने एक 28 वर्षीय युवक को अपनी झूठी अपहरण करवाने और घरवालों से फिरौती की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए अपने अगवा होने की साजिश रची और फिरौती के लिए पिता के मोबाइल पर कॉल किया था। पिता की तहरीर पर पुलिस हरकत में आई और शुक्रवार को युवक को कैंट स्टेशन के पास से बरामद कर लिया। इस खुलासे के बाद से सभी लोग हैरान हैं।प्रसहटा निवासी अंगद यादव का पुत्र अमित यादव गुरुवार दोपहर मोबाइल खरीदने की बात बोलकर बाइक लेकर निकला। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इस बात से परेशान परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल बंद मिला। काफी तलाश के बाद भी सुराग नहीं मिला तो स्थानीय थाने में तहरीर दी।कुछ घंटों बाद उसी के मोबाइल से अंगद यादव के मोबाइल पर फोन आया। फोन उठाने पर दूसरी तरफ से अमित की आवाज आई। उसने बताया कि रसूलपुर सरया से स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया है। मुझे सही सलामत छोड़ने की एवज में एक लाख रुपये मांग रहे हैं। जिसे आप जल्द से जल्द दे दें और पुलिस को इस बारे में कुछ भी नहीं बताना। घटना की जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मोबाइल ट्रेसिंग करते हुए शुक्रवार को कैंट स्टेशन के सामने से मुंह बांध कर घूम रहे अमित को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में साजिशकर्ता ने बताया की वह ऑनलाइन गेम में 50 हजार रुपये से ज्यादा हार गया था। पैसे के लिए उसने अपने अपहरण की फर्जी साजिश रची। पुलिस की सक्रियता से उसकी योजना धरी की धरी रह गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …