Breaking News

कामूपुर बाराचंवर गाजीपुर के पूर्व प्रधान जावेद हैदर पुस्तैनी कब्रिस्तान मे हुए सुपुर्दे खाक

गाजीपुर। जनपद के बाराचवर विकास खण्ड के गांव कामूपुर के पूर्व ग्रामप्रधान एवं सपा नेता जावेद हैदर(75)का शुक्रवार की सुबह 10बजे ईतंकाल हो गया।प्राप्त सुचना के अनुसार  शुक्रवार की सुबह 9बजे उनके पुत्र पूर्व ग्राम प्रधान अब्बास जावेद ने दवा खिलाकर नास्ता कराया इसके बाद वे कामूपुर चटटी पर अपने कटरे पर आ गये दस बजे के करीब घर से फोन आया की प्रधान जी की तबीयत खराब हो गयी है वे भागकर घर गये हास्पीटल लेजाने की तैयारी कर रहे थे तब तक उनका ईतंकाल हो गया।जावेद हैदर अपने गांव के चार बार ग्रामप्रधान रह चुके है तथा अपनी बिरासत को अपने छोटे बेटे अब्बास जावेद को दे चुके थे अब्बास जावेद भी अपने गांव के 35वर्ष की अवस्था मे ग्रामप्रधान बने गये।जावेद हैदर के भाई हुसाम हैदर और बड़े बेटे अकबर जावेद की अल्प समय मे ईतंकाल हो जाने पर दुखी रहते थे।जावेद हैदर स्व०रामनाथ यादव के राजनीतिक शिष्य थे,कहा जाता है की राजनीति मे कोई दोस्त और दुशमन नही होता है।जिस गुरू से पूर्व प्रधान जावेद हैदर ने राजनीति का ककहरा सीखा उसी गुरू से   बाराचवर विकास खण्ड की ब्लाक प्रमुख का आमने सामने चुनाव भी लड़ा लेकिन गुरू ने धोबिया पाट दाव लगाकर चिटकर दिया था।पूर्व ग्रामप्रधान जावेद हैदर का जनाजा शुक्रवार की शाम को आठ बजे पुस्तैनी कब्रिस्तान कामूपुर मे पहुचा उनको चाहने वाले हजारो लोगो के सामने पूर्व प्रधान जावेद हैदर को मिटटी दी गयी।पूर्व ग्रामप्रधान जावेद हैदर की ईतंकाल की सुचना जैसे ही उनके शुभचिंतकों को मिली तो उनके शुभचिंतकों ने उनके आवास कामूपुर पर जाकर उनके बेटे पूर्व प्रधान अब्बास जावेद को ढाढ़स बधा रहे है।जनाजे मे मुहम्मदाबाद विधाक मन्नू अंसारी,ब्लाक प्रमुख बाराचवर ब्रजेन्द्र सिंह,,हैदर अली टाईगर,मुहम्मदाबाद नगरपालिका चेयरमैन रईश अंसारी,डा०सानन्द सिंह,ग्रामप्रधान सेराज खां,बृजेश सिंह,गंगासागर यादव,सत्येन्द्र यादव,रामजी कुशबाहा,ग्रामप्रधान पप्पू खां,कमलेश यादव,राधेश्याम यादव,ग्रामप्रधान फिरदौश खां,कलीम खां सहित हजारो की तादात मे लोग मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: विशाल यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अपमान का बदला लेने के लिए अपराधियों ने की थी हत्या

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के …