Breaking News

विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 7 अगस्‍त से होगा शुरु, अपराध, महंगाई व छुट्टा जानवर होंगे विपक्ष के मुद्दे  

लखनऊ। यूपी विधानसभा का मानसूत्र सत्र खासा हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष सरकार को घेरने के लिए कानून व्यवस्था का सवाल फिर उठाएगा तो सत्ता पक्ष भी सरकार की उपलब्धियों के साथ सदन में जवाव देने के लिए तैयार कर रहा है। सोमवार से शुरू हो रहे इस सत्र में सपा, कांग्रेस व बसपा अपराध, छुटटा जानवर व महंगाई खास तौर पर टमाटर के चढ़ते दामों का सवाल उठाएगी। वहीं भाजपा भी विपक्ष के आरोपों का सामना करने व उसका जवाब देने के लिए मुस्तेद है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना उत्तर प्रदेश विधान सभा के भ्रमण (गाइडेड टूर) के लिए वेबसाइट व डिजिटल कारिडोर का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे। बुलाई है, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी मोजूद रहेंगे। सपा विधानमंडल दल की बैठक पार्टी कार्यालय पर सुबह 11 बजे बुलाई गई है। जबकि भाजपा ने भी रविवार शाम को लोकभवन में अपने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। नेता सदन योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे। सपा सदन में उठाने वाले मुद्दे तप करेगी। उधर भाजपा विधायकों से कहा गया है कि वह पूरे सत्र में लखनऊ में ही रहें। देश के विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार शनिवार की शाम को विधान भवन पहुंचे और लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर सत्र के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरहकर और संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून- व्यवस्था उपेन्द्र अग्रवाल ने सात अगस्त से होने वाली विधानसभा व विधान परिषद की बैठक के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों से संबंधित जानकारी दी। सत्र के दौरान विधान भवन में प्रवेश से पूर्व सुरक्षा जांच और भवन के चारों ओर की सड़कों पर यातायात सुगम बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की गई।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: विशाल यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अपमान का बदला लेने के लिए अपराधियों ने की थी हत्या

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के …