Breaking News

द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक कराएगा मऊ का जायसवाल समाज

मऊ। नगर स्थित हनुमान घाट पर आगामी 27 अगस्त को जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग महा रुद्राभिषेक पूजन का आयोजन किया गया है। समाज के वार्षिक श्रावणी पूजन में आयोजित यह रुद्राभिषेक पूजन नगर में अपने आप में इस तरह का पहला आयोजन होगा। इस आयोजन का निर्णय जायसवाल समाज सेवा समिति की बैठक में लिया गया। शुक्रवार को नगर के भीटी स्थित कैम्प कार्यालय पर जायसवाल समाज सेवा समिति जिलाध्यक्ष लाल बहादुर जायसवाल के आवास पर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समाज द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक श्रावणी पूजन में इस वर्ष नगर के हनुमान घाट स्थित हनुमान मंदिर पर द्वादश रुद्राभिषेक पूजन अर्चन किया जाएगा। जहां काशी के प्रकांड विद्वान आचार्य मथुरा प्रसाद शुक्ल “वैदिक जी” के आचार्यत्व में 11 वैदिक विद्वानों द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक पूजन कराया जाएगा। इस अवसर पर पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर दूध, कुशा जल, गंगाजल व गन्ने के रस सहित अलग-अलग तरल पदार्थ से रुद्राभिषेक पूजन अर्चन कराया जाएगा। जानकारी देते हुए लालबहादुर जायसवाल व कैलाश चन्द जायसवाल ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग बनाकर एक साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग पर किया जाने वाला यह अभिषेक अपने आप में नगर में इस तरह का पहला भव्य आयोजन होगा। जिसमें नगर के समस्त जायसवाल परिवार सहित जनपद के कोने-कोने से समाज से जुड़े लोग भाग लेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से कैलाश चन्द जायसवाल, श्रीराम जायसवाल, मुन्ना जी जायसवाल, गौरव जयसवाल, हिमांशु जायसवाल, दीपक जायसवाल, पीयूष जायसवाल, प्रतीक जायसवाल, आशीष, कन्हैया जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: रेप का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के …