Breaking News

भरौली बार्डर व डाफी टोल पर बिना ई-वे बिल के सरिया लेकर आ रही आठ ट्रकों को कर विभाग ने पकड़ा

बलिया। राज्य कर विभाग ने एक करोड़ रुपये से अधिक के कीमत की सरिया सीज की है। दो दिनों में हुई कार्रवाई में बिहार से बिना ई-वे बिल के सरिया लेकर आ रहीं आठ ट्रकों को पकड़ा गया है। इनमें तीन ट्रकें बलिया और पांच बनारस में पकड़ी गईं। इनपर 216 मीट्रिक टन सरिया लदी थी। बलिया के भरौली बार्डर और डाफी टोल के पास पकड़े गए इन ट्रकों को विभाग ने सीज कर जांच की जा रही है। झारखंड के गढ़वा में मां अंबे इंटरप्राइजेज फर्म के ट्रक भी पकड़े गए हैं। जांच में सामने आया है कि इस फर्म का जीएसटी पंजीकरण निरस्त किया जा चुका है। इस तरह फर्म फर्जी तरीके से सरिया का व्यापार कर रही है। अन्य दो फर्मों ने पंजीकृत होने के बाद भी बिना ई-वे बिल के सरिया भेजी। इस तरह इन फर्मों ने बड़ी मात्रा में कर चोरी की। सरिया पर 18 प्रतिशत जीएसटी है इस तरह लाखों रुपये की कर चोरी सामने आई है। यह कार्रवाई अपर आयुक्त ग्रेड 1 यूपी सिंह के निर्देश पर हुई। इन कार्रवाइयों में सहायक आयुक्त वाराणसी हीरालाल जायसवाल, सुभाष पांडेय, सहायक आयुक्त बलिया पंकज खरवार एवं सहायक आयुक्त मऊ ऋषि रस्तोगी शामिल रहे। सुशील कुमार सिंह, अपर आयुक्त (ग्रेड 2) एसआईबी जोन-टू ने कहा कि करचोरी करने वालों के खिलाफ वाराणसी जोन में प्रवर्तन दल सघन अभियान चला रहा हैं। इसमें लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। राज्य कर विभाग इन फर्मों से सरिया खरीदने वाले व्यापारियों की सूची तैयार कर रहा है। कर चोरी में सहभागी होने पर इनपर भी विभाग सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …