मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डा. अरविंद राजभर के नामांकन में शुक्रवार को एनडीए घटक दलों के बड़े नेता शामिल हुए। नामांकन से पूर्व मऊ के सोनी धापा मैदान में आयोजित सभा में उमड़ी भीड़ देख नेताओं का उत्साह बढ़ा हुआ था। मंच से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह अपार जनसमूह अरविंद राजभर की सुनिश्चित जीत की गवाही दे रहा है। जनसभा में उमड़ी भीड़ का आशीर्वाद लेने के बाद अरविंद राजभर सभी नेताओं के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे थे। जनसभा व नामांकन मे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री ओमप्रकाश राजभर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री एके शर्मा, निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद, मंत्री दारा सिंह, पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह, एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु, विधायक बेदीराम, सुभासपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर आदि उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह अपार भीड़ अरविंद राजभर की जीत की गवाही दे रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता देश को लुटने वालों को पहचान गई है और हर मोर्चे पर इंडी गठबंधन को सबक सिखाने के लिए तैयार है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि हमारी चिंता करने वाला अब तक कोई नही था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम पिछड़े, दलित, गरीब और वंचित समाज को गले लगाकर हमे हमारा हक़ दिलाने का काम किया है। सपा ने हम पर गोलियां चलवाई और भाजपा ने हम पर फूल बरसाए। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लोगों को सपा के अत्याचार की याद दिलाते हुए कहा कि रोज रोज के दंगे फसाद से प्रदेश त्राहि त्राहि कर रहा था लेकिन भाजपा शासन ने देश को दंगाईयों से मुक्त करते हुए देश प्रदेश में कानून का राज कायम किया। जनता से जनादेश मांगा और कहा कि घोसी अब पीछे मुड़कर नहीं देखेगा और डबल इंजन से जुड़कर विकास की पटरी पर दौड़ेगा। अरविंद राजभर ने भीड़ में जोश भरते हुए कहा कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति के हित और अधिकार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात कार्य कर रहे हैं। हम सब मिलकर तीसरी बार उन्हें देश का नेतृत्व करने का अवसर देंगे। इस मौक़े पर नामांकन कराने पहुँचे मनोज राय ज़िलापंचायत अध्यक्ष मऊ, ज़िला अध्यक्ष भाजपा नूपुर अग्रवाल, अरुण राजभर राष्ट्रीय महासचिव सुभासपा, अशोक सिंह पूर्व प्रत्याशी मऊ सदर,पूर्व एमएलसी यशवंत सिंहजी,पूर्व विधायक विजय राजभर,पूर्व विधायक उमेश पांडे, बजरंगी सिंह बज्जू,पूनम सरोज मोहम्मदाबाद गोहना,रानु सिंह ब्लॉक प्रमुख मोहम्मदाबाद,सकुंतला चौहान प्रदेश मंत्री भाजपा,एमएलसी बिछेलाल राजभर,गणेश सिंह,श्रीनाथ बाबा रसड़ा महंत कौशलेंद्र गिरी ,विधायक बेदी राम सहित आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में सपा प्रत्याशी राजीव राय ने भी नामांकन किया। बसपा के प्रत्याशी बालकृष्ण चौहान ने जनसंपर्क कर प्रचार किया।