लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में Dr. Shashi Bhushan Pandey, Scientist G Department of Science and Technology द्वारा एक विशेष व्याख्यान “SERB funding opportunities and proposal writing” का आयोजन किया गया था। उक्त व्याख्यान में विश्वविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य, अतिथि शिक्षक, रिसर्च स्कॉलर एवं अन्य शिक्षण संस्थान के संकाय सदस्यों ने प्रतिभाग किया था। डॉ० पाण्डेय ने भारत सरकार के Science & Technology द्वारा हाल ही में स्थापित National Research Foundation की स्थापना के विषय में बताया। इससे प्रत्येक वर्ष रिसर्च हेतु रू० 10,000 करोड़ की Research Grant/ अनुसंधान अनुदान का लक्ष्य रखा गया है। जिससे विज्ञान और तकनीकि के क्षेत्र में अनुसंधान की गतिविधियां बढ़ेंगीं तथा Grant/ अनुदान के नये आयाम भी प्राप्त होंगे। उन्होने Science & Engineering Research Board (SERB) द्वारा वर्तमान में रिसर्च अनुदान के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इन्होने विशेष तौर पर नव नियुक्त संकाय सदस्यों को Startup Research Grant के लिए आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होने यह भी कहा कि प्रत्येक संकाय सदस्य को भी Core Research Grant के लिए आवेदन करना चाहिए। उन्होने छात्रों को NDRF के विषय में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को यह भी उपदेश दिया कि वह International Conference में प्रतिभाग करें। जिससे वह International स्तर पर हो रही गतिविधियों की जानकारी साझा कर सकें। उन्होने Research हेतु एक अच्छा एवं त्रुटि रहित proposal लिखने हेतु विस्तृत जानकारी दी। अंत में उन्होने समस्त छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों की शंका का निस्तारण किया। यह व्याख्यान विश्वविद्यालय में अनुसंधान को बढावा देने के लिए बहुत मददगार साबित हुआ। यह विशेष व्याख्यान मा० कुलपति महोदय प्रो० जय प्रकाश सैनी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। उक्त व्याख्यान को सफल बनाने में आई.क्यू.ए.सी. निदेशक प्रो० विठ्ठल ल० गोले, उप निदेशक डा० अमित कुमार बरनवाल एवं उप निदेशक डा० धीरेन्द्र सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।