गाजीपुर। गाजीपुर पहुंचा तो महसूस हुआ यहां हर घर, हर चौराहों पर भगवा लहरा रहा है। यहां भी मोदी, योगी तथा भाजपा की लहर चल रही है आज यह संदेश पूरे देश को गया है। यह बात आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लंका मैदान मे भाजपा और जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी पारसनाथ राय के नामांकन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि देश को भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा है भाजपा के नेतृत्व में पूरे देश के लोगों के उत्थान की चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर का योगदान भारत के इतिहास में अतुलनीय है यहां की आवाज पूरे देश में जाएगी। सपा के बारे में उन्होंने कहा कि हम कहना चाहते हैं वह जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में रही है प्रदेश में लुटेरे, लफंगे, गुंडे, माफिया सत्ता के संरक्षण में आगे बढ़े हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि योगी जी सरकार ने प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने का काम आप सब के आशीर्वाद से किया है। लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन के कारण गड़बड़ी हुई थी लेकिन इस बार मजबूती के साथ हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सबका सम्मान और अधिकार सुरक्षित है। अखिलेश जी सर्व समाज को ठोकर मारकर बाहर करने का काम करते हैं, उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में यादव समाज आज ठगा महसूस कर रहा है ।भारतीय जनता पार्टी एक जाति विशेष की पार्टी नहीं बल्कि सर्व समाज की पार्टी है कोई बता दे कि भारतीय जनता पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा यह कोई नहीं बता सकता ,लेकिन समाजवादी पार्टी कांग्रेस के बारे में लोग बता सकते हैं कि अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 56 वर्ष की उम्र में हमारे यहां शादी तो नहीं होती आज आह्वान करते हुए उन्होंने कहा की जाति,धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर एक तरफा वोट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ राय को मिलना चाहिए। गाजीपुर की तस्वीर और तकदीर बदलना है तो हमें यह तुलनात्मक अध्ययन करना है एक तरफ मोदी और एक तरफ गठबंधन जो लूट खसोट घोटाले के लोग हैं। पारसनाथ राय एक शिक्षक है जो जो देश को दिशा दिलाने का काम करते हैं। क्लस्टर इंचार्ज उ प्र सरकार के मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा के 400 पार के नारे में गाजीपुर की लोकसभा सीट जरूर शामिल हो। 2019 मे चुनाव जीता सांसद पूरे 5 वर्ष कहां रहा,विकास की बात क्यों नहीं हुई, पिछले पांच वर्षों तक गाजीपुर लोकसभा में जनता के विकास के लिए कुछ नहीं हुआ। मनोज सिन्हा का सपना गाजीपुर के विकास की ऊंचाई पर ले जाने का अधूरा है उनके सपने को पूरा करने के लिए पारसनाथ राय जी का चुनाव जीतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीडीए का नारा फर्जी है जब सपा के लोग सत्ता में रहते हैं तो पीडीए याद नहीं रहता सत्ता से दूर रहने पर पीडीए याद किया जाता है। सनातन संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए ,सबके जीवन में परिवर्तन के लिए भाजपा को जनादेश पाना है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि उन लोगों को भी याद करने का काम भी पिछली सरकार नहीं करती थी जिन लोगों ने इस देश को आजाद कराया था।गाजीपुर के शहीदों का इतिहास रहा है और मैं जहां जाता हूं जीत कर आता हूं यह हमारा इतिहास है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों मे जिन लोगो के अधिकारो का हनन होता था । उनके हक व अधिकार की सुरक्षा बिना भेदभाव भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है।उन्होने कहा कि मछुआरों को समाज की मुख्य धारा में लाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। निषाद पार्टी के लोग पुरे तन्मयता के साथ भाजपा प्रत्याशी को जीता कर सदन मे भेजने का काम करेंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि घरों की छतों से पुष्प पंखुड़ियों की वर्षा लोगों का उत्साह भरा विहंगम दृश्य से यह नामांकन इतिहास बन दिया है ।और हम यह चुनाव लगभग 3 लाख से ज्यादा मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि देश के लम्बे समय तक गुलाम रहने का प्रमुख कारण जन्मजात राजा का होना रहा है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर के लोगों को तय करना होगा कि यहां का सांसद कोई गुंडा या माफिया नहीं बल्कि शिक्षाविद होगा। उन्होंने संकल्प पत्र में निहित योजनाओं का वर्णन करते हुए कहा कि गाजीपुर वीर शहीदों की धरती है। गुंडो की पहचान खत्म करने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। उन्होंने एक घटना का वर्णन करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का अपमान करने वालों की जमानत जप्त करना होगा ।सनातनी परंपरा के वीरों के सम्मान के लिए कमल की बटन दबाना है। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा गाजीपुर को अपराध मुक्त करने का काम हुआ है। भाजपा के 400 पार का नारा गाजीपुर में पारस राय के जीत के साथ साढ़े चार सौ को पार करेगा गाजीपुर के विकास के संकल्प के साथ गाजीपुर की जीत नरेंद्र मोदी के विकास की जीत होगी। मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए पारसनाथ जी को भारी मतों से विजई बनाकर लोकसभा मे भेजना है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों का बड़े माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। आज़ लंका मैदान में आयोजित नामांकन सभा में राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी,अभिनव सिन्हा, विधायक राजीव गुंबर, सपना सिंह, सरिता अग्रवाल, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, शिवनाथ यादव डॉक्टर केदारनाथ सिंह सुनीता सिंह भोनू सोनकर , डॉ राजकुमार सिंह गौतम, सुभाषपा जिला अध्यक्ष लल्लन राजभर, रा लोक दल जिला सचिव सतीश चंद्र यादव, लोकसभा प्रभारी आर पी कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा, सरोजेश सिंह, रामराज बनवासी, सोमारू चौहान, राजन सिंह, योगेंद्र सिंह, संतोष यादव ,शालिनी यादव, धर्मेंद्र सिंह अवधेश राय, अजिताभ राय, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, ओम प्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,राजदेव यादव, साधना राय, अनिल राजभर, गुलाम कादिर राइनी, रूद्र प्रताप सिंह,विश्व प्रकाश अकेला, पंचदेव गोड़, शैलेश राम, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अभिनव सिंह छोटू, नीतीश दूबे, अविनाश सिंह, मयंक जायसवाल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, संचालन लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने किया। इसी क्रम में बसपा कार्यालय पर बसपा नेताओं की बैठक हुई और बसपा प्रत्याशी के समर्थन में गांव-गांव जाकर प्रचार करने का निर्णय लिया गया। सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने जखनियां विधानसभा में भ्रमण कर प्रचार किया।