Breaking News

सोनभद्र: अनियंत्रित टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत

सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गांव के पास मंगलवार को भीषण हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। तीनों एक बाइक पर सवार थे और शादी समारोह से घर लौट रहे थे। वहीं, हादसे के बाद भाग रहे टैंकर को चोपन में पुलिस ने पकड़कर कब्जे में ले लिया। विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ने उन्हें चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हाथीनाला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर दुद्धी सीएचसी भेज दिया। उनके घरवालों को सूचना दे दी गई है।म्योरपुर थाना क्षेत्र के आरंगपानी गांव निवासी सुलेन्द्र (24) पुत्र ज़िन्दलाल, राकेश कुमार (23) पुत्र सिंगारचन्द, रासपहरी निवासी इंद्र कुमार (25) पुत्र रामनारायण रिश्तेदार के घर से गुरमुरा बरात गए हुए थे। बरात के बाद सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर के लिए एक ही बाइक पर तीनों लोग सवार होकर जा रहे थे। हाथीनाला थाना से महज तीन किमी दूर मूर्धवा मार्ग पर पहुंचते ही सामने से आ रही टैंकर ने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया। तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हाथीनाला थानाध्यक्ष प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने घटना स्थल पर पहुंच कर सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …