मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी डा. अरविंद राजभर ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर घोसी के चौमुखी विकास का वादा किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता स्व. कल्पनाथ राय के विजन में शामिल रहे अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने की होगी।केंद्रीय चुनाव कार्यालय विजय प्लाजा मऊ में पत्रकारों से बातचीत में एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास से संबंधित जिन योजनाओं को आगे बढ़ाया है उन सभी योजनाओं का लाभ घोसी की जनता को दिलाने का काम करेंगे। परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार, विनिर्माण, ढांचागत औद्योगिक विकास तथा खेलों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता का हिस्सा होगी। लोकसभा क्षेत्र की आसपास के प्रमुख शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी दिलाने का काम करेंगे। स्वास्थ्य सेवाओँ को और बेहतर किया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव जीतने पर वह लोकसभा में पत्रकार कल्याण आयोग के गठन के लिए आवाज बुलंद करेंगे। उनकी कोशिश होगी कि पत्रकारों के हितों की रक्षा हो और उनके परिजनों को भी उसका लाभ मिले। मऊ में भी एम्स बने इसके लिए भी वह प्रयास करेंगे।