Breaking News

गाजीपुर: जागरूक मतदाता करेगें मजबूत राष्‍ट्र निर्माण- दीपक

गाजीपुर। लोकमत परिमार्जन को लेकर गांव गांव में मजदूरो, व्यापारियो, शिक्षको, समाजसेवियों, अधिवक्ता समाज में मतदान को लेकर जागरूकता अभियान के तहत जमानियां विधानसभा के नरियांव गांव के शनिवार को शिवमंदिर पर व ढड़नी सच्चिदानन्द के आवास पर बैठक आयोजित की गयी। जिसमें नरियांव गांव में सर्वसमाज के संभ्रान्त नागरिको के बीच हुई बैठक में सह विभाग प्रचारक दीपक ने बताया कि राष्ट्र निर्माण में एक एक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है। हमारी सुसुप्त नागरिको को अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहना जरूरी है, जिस प्रकार हम अपने शादी के लिए वर ढुढने में सभी प्रकार की सावधानी बरतते है उसी प्रकार अपने देश के निर्माण के लिए सही सरकार को चुनने मे सभी प्रकार की जानकारी करके अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। हम अपने घरो के सभी महिला पुरूष को अपनी सरकार बनाने के लिए विछले कार्यकाल का मूल्याकंन करना चाहिए और नारी शक्ति व बच्चो के भविष्य और देश के विकास, दंगामुक्त सरकार को ध्यान में रखकर मताधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है। इस अवसर पर लोकसभा समन्वयक अशोक के साथ जमानियां खण्ड के संचालक वेदप्रकाश, अंजनी, मुकेश, जगलू, सोमनाथ आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …