गाजीपुर! लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में तैनात किये गये उड़नदस्ता (एफ0एस0टी0) व स्थैतिक निगरानी दल एस0एस0टी0 में तैनात 8 अधिकारीगण सहायक व्यय प्रेक्षकों द्वारा चैकिंग के दौरान अपनी ड्यूटी स्थल से बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए। ज्ञातव्य है कि जनपद में आदर्श आाचार संहिता प्रभावी होने के बाद उडनदस्ता (फ्लाइंग स्क्वायड) व स्थैतिक निगरानी दल (स्टैटिक सर्विलांस टीम) कार्यरत है तथा संवेदनशील स्थलों/चेकपोस्ट, बैरियर आदि आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायतों पर सतत् दृष्टि रखती है और जब भी नकदी , शराब व अन्य किसी वस्तु के वितरण से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होती है तो ये टीमें नियमानुसार कार्यवाही करती है। इन टीमों के स्टैटिक व फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट इन कार्यवाहियों को अपने नेतृत्व में करते है तथा जिसकी सूचना चुनाव आयोग को भी प्रेषित की जाती है किन्तु उक्त टीमो में नामित 8 मजिस्ट्रेटो दिग्विजय सिंह, राकेश पाण्डेय, अनुज कुमार, रविशंकर वर्मा, विजय कुमार सिंह, नितीश कुमार, भारद्धाज, कमलेश सिंह व श्रवण कुमार अपनी ड्यूटी के समय अनुपस्थित मिले जिसकी सूचना प्रभारी मानिटरिंग टीम के नोडल द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गाजीपुर को दे दी गयी जिसपर चुनावी संबंधी दायित्वों में हुई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए इसका संज्ञान लिया गया तथा उक्त पर कार्यवाही के लिए प्रभारी मानिटरिंग टीम के नोडल द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अर्न्तगत थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी।