मऊ। सरायलखंसी थाना के अमारी गांव निवासी 50 वर्षीय शिव कुमार गौंड अपनी साइकिल से बाजार से होकर मंगलवार की देर रात अपने घर जा रहा था। अभी वह राजमार्ग 34 से अपने गांव के रास्ते के मोड़ पर पहुंचा था कि अचानक मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर होने के बाद घायल का शव पिकअप के अगले हिस्से में फंस गया। चालक सहित एक अन्य व्यक्ति वाहन को सड़क के किनारे खड़ी कर शव को निकालने लगे। इसी बीच किसी राहगीर ने देख लिया। उसने घायल की पहचान करने के बाद परिजनों को जानकारी दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचते वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आनन- फानन परिजन घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र जीतेंद्र ने वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस से शिकायत की तो पुलिस जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पुणे में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह घर आया था।