वाराणसी। जिले में सड़क हादसे में सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। घर में चचेरे भाई की शादी की तैयारी चल रही थी। मांगलिक कार्यक्रम को लेकर रिश्तेदार जुटे थे। सोमवार को भोज का कार्यक्रम था और मंगलवार को बरात जानी थी। इसी बीच सड़क हादसे ने घर में कोहराम मचा दिया। जिस घर से मंगलवार को बरात निकलनी थी, वहां बेटे की मौत की सूचना पहुंची तो चीख-पुकार मच गई। घर का जिम्मेदार युवक की सड़क हादसे में मौत मौत से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव के दलित बस्ती के रहने वाले सुभाष का पुत्र अंकित राम (23) अपने चचेरे भाई उपेंद्र की शादी की तैयारियों में जुटा था। इसी क्रम में वह सोमवार की सुबह बेलवा बाबा मंडी से बाइक से सब्जी लेने के लिए निकला था। मंडी से वापस लौटते समय चंदापुर आयर लिंक मार्ग पर ईंट लदे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे अंकित राम ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक बाइक सवार युवक के पेट और सीने पर चढ़ाते हुए भाग निकला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर परिवार के लोगों में आक्रोश है। मौके पर मौजूद लोग आनन- फानन उसे जिला अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अंकित राम की मां सीता दहाड़े मार कर रोने लगी। चोलापुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। मृतक के चाचा रमेश की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई। थाना प्रभारी अतुल सिंह ने कहा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। अंकित राम बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। साथ ही फोटोग्राफी का भी काम करता था। बताया जा रहा कि अंकित के बड़े भाई उपेंद्र की शादी 21 मई तय थी। घर में मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था। बरात जाने की तैयारी में लोग लगे थे। इसी बीच अंकित की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।