Breaking News

घोसी उपचुनाव: सपा समर्थन का भीख मांगते दिख रही है- डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य

मऊ। जिले की घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को भाजपा ने रैली का आयोजन किया। घोसी तहसील के सरायसादी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हुंकार भरी। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर व्यंग्य बाण छोड़े। वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और अनिल राजभर समेत कई मंत्रियों ने सपा पर हमला बोला।जनसभा से इतर मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ही वर्तमान और भाजपा ही भविष्य है। घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान की जीत तय है। सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 400 सीट जीतते-जीतते उनके पार्टी में भगदड़ मच गई। विधायक दारा सिंह चौहान ने इस्पीफा दे दिया, क्योंकि सपा में गुंडे और माफिया हैं। वहीं सपा को कांग्रेस के समर्थन पर बोले कि कांग्रेस के समर्थन देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सपा समर्थन की भीख मांगती दिख रही है।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता विरोधियों के 10-10 कार्यकर्ताओं पर भारी है। हमारी सरकार में हर जाति और हर वर्ग का हित सुरक्षित है।कहा की भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक इतने उत्साह से मतदान करें कि समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाए। भाजपा सरकार में शोषित और वंचित वर्ग के साथ न्याय किया जाता है जबकि अन्य विरोधी पार्टियां सिर्फ उनको वोट बैंक की तरह प्रयोग करती हैं। आगे कहा कि यह उपचुनाव आने वाले समय में बड़ा संदेश देने वाला है। केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में सैफई का विकास ही प्रदेश का विकास मान लिया गया था, जबकि हमारी सरकार ने सबका साथ और सबका विकास को लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है। हमारे सरकार की उपलब्धियां देश और दुनिया में चर्चा और शोध का विषय बन गई हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार में विरोधी बरगलाने की कोशिश करेगा लेकिन हमें उनको जवाब देकर निरुत्तर कर देना है।

Image 1 Image 2

Check Also

नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों की तोड़ रहे है कमर

गाजीपुर।  शिक्षा का नया  सत्र शुरू होते ही नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम  स्कूल संचालक …