Breaking News

सपा के राष्ट्री्य सचिव राजेश कुशवाहा ने घोसी में किया जनसंपर्क, कहा- भाजपा ने लोगों की उम्मीेदों को तोड़ा

मऊ। घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा घोसी विधानसभा के जगदेवरसुलपुर,कोइरियापार,डंगौली आदि स्वजातीय गांवो में जनसंपर्क करके समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मा०सुधाकर सिंह जी को भारी मतों से जीताने की अपील किया।डंगौली गांव में कुशवाहा समाज की बैठक में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीति और फैसलों से किसान, नौजवान,मजदूर,गरीब नाराज है।भाजपा ने लोगों की उम्मीदों को तोड़ा है।बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी का  सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।नौजवान के पास कोई काम नहीं है।हत्या,लूट, छेड़खानी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है,कानून व्यवस्था ध्वस्त है।उनके फैसलों से सर्व समाज दुखी है।हमारा कुशवाहा समाज मुख्यतः खेती आदि का ही कार्य करता है।इस सरकार में खेती चौपट हुई है। किसानों को खाद और बीज नहीं मिल रहा है तथा उपर से खाद का दाम बढ़ता जा रहे है और वजन घटता जा रहा है।लगातार बिजली की कटौती व और मौसम की मार दोनों से किसान परेशान है।एक तरफ उनकी फसलें सुख रही है तो दूसरी तरफ आवारा व छुट्टा पशु उनकी फसलों को चरने करने का काम कर रहे हैं।किसानों की आय दोगुनी करने के तथा राष्ट्रवाद का नारा देकर भाजपा सत्ता में आती है और उसके बाद कॉर्पोरेट पहले की कार्य योजना पर काम करती है।आरएसएस व कारपोरेट का एजेंडा देश में लागू किया जा रहा है।घोसी विधानसभा का चुनाव सिर्फ विधानसभा का उपचुनाव नहीं है बल्कि यह संविधान, लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्षता को बचाने तथा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक मजबूत संदेश है।जब तक भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बाहर नहीं होगी तब तक सर्व समाज का भला नहीं हो सकता है।कुशवाहा समाज भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाला है और समाज में पूरी तरीके से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भाई सुधाकर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लें लिया है।चुनावी बैठक में मुख्य रूप से अशोक कुशवाहा,विनीत कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा,रामअवतार सैनी विधायक, बृजेश मौर्य,रजनीकांत,प्रेम मौर्या, लालपति मौर्या, रामवदन कुशवाहा,कामता कुशवाहा,चंद्रशेखर मौर्य,हरिलाल मौर्य ग्राम प्रधान,राजेंद्र मौर्य प्रदेश सचिव,डॉ नवल किशोर शाक्य, सुरेन्द्र कुशवाहा,अवधेश आदि लोग समेत सैकड़ों ग्रामवासी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …