Breaking News

सनबीम गाजीपुर और दिलदारनगर में अभिभावक अध्यापक मीटिंग के साथ विज्ञान, गणित और एलटीए मेले का हुआ भव्य आयोजन

गाजीपुर। सनबीम स्कूल गाजीपुर और दिलदारनगर के प्रांगण में पैरेण्ट्स टीचर मीटिंग के दिन गणित, विज्ञान, एलटीए, स्वास्थ्य एवं मल्टीपल इंटेलिजेन्स मेले का आयोजन हुआ जिसमें विज्ञान मेले में कक्षा 9वीं और 10वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये विभिन्न माॅडलों का प्रदर्शन किया गया जिसमें रोबोटिक्स, और गणित से सम्बन्धित जानकारी शामिल थी। इसी प्रकार कक्षा नर्सरी से कक्षा- 2 तक के छात्रों ने फोनिक्स सत्र का आयोजन किया, कक्षा 3 से 5वीं तक के बच्चों ने गणित और विज्ञान के मेले का आयोजन किया। कक्षा-6वीं से कक्षा-8वीं तक के बच्चों ने एटीएल, और विज्ञान सम्बन्धित प्रदर्शनी को अपने कला के माध्यम से वहाॅ उपस्थित लोगों का मन मोह लिया तथा कक्षा 11वीं  और 12वीं के बच्चों नें विज्ञान, काॅमर्स और आर्ट्स के रचनात्मक कलाकृतियों से ज्ञान के एक अनूठे प्रदर्शन को सबके सामने पेश किया। सनबीम स्कूल मे आयोजित इस मेले में छात्रों ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों, अविष्कारों से वहाॅ आने वाले समस्त आगन्तुको के आगे ज्ञान की एक अनूठी मिसाल पेश की। छात्रों के इस प्रदर्शन में दैनिक जीवन में स्वास्थ्य सम्बन्धी विकारों में सहायक हो उससे सम्बन्धित जानकारी दी गई। एल0टी0ए0 मेले के माध्यम से छात्रों द्वारा खेल-कूद में कराटे, फुटबाल, बालीबाल, बैंटमिन्टन आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से शारीरिक, मानसिक विकास के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में बच्चों द्वारा शिक्षा से जुड़ी विभिन्न पद्धतियों को अलग-अलग तकनीक के माध्यम से जानकारी दी गई। विद्यालय में बच्चों की प्रगति पर चर्चा करने और शैक्षणिक या व्यवहार संबंधी समस्याओं के समाधान खोजने के लिए छात्रों के माता-पिता और शिक्षकों के बीच एक छोटी बैठक भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह जी, शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह , प्रवीन सिंह जी, स्मिता सिंह जी व प्रधानाचार्या तथा अभिभावकों ने बच्चों द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य को देखकर अत्यन्त प्रसन्न दिखे व उनके द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस कार्यक्रम मे और विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …