Breaking News

रुबिकान फाउंडेशन और रुबिकान स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से टेरी पीजी कालेज गाजीपुर में शुरू हुआ चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर। तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी०जी० कालेज, ग़ाज़ीपुर के सभागार में “सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम” बैंकिंग क्षेत्र की अग्रणी कंपनी “बार्कलेज” द्वारा रुबिकान फाउंडेशन और रुबिकान स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा एमबीए, एमसीए, बीबीए एवं बीसीए के अंतिम वर्ष  के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के तकनीकी ज्ञान के साथ उनके व्यक्तिक विकास को प्रेरित कर  सबको रोजगार , स्टार्टअप , उद्यमिता को बढ़ावा प्रदान करना है। सॉफ्ट स्किल में , कम्यूनिकेशन ऐंड इंटर पर्सनल स्किल, टीम स्किल, निगोशिएशन स्किल, टाइम मैनेजमेंट स्किल, बिजनस मैनेजमेंट, सोशल ग्रेस व बॉडी लैंग्वेज आदि की जानकारियां प्रदान की जायेंगी|   छात्रों को प्लेसमेंट से सम्बंधित क्षेत्रों का चयन और सम्बंधित जानकारी प्रदान करना भी कार्यक्रम में समाहित है। कार्यक्रम का शुभारंभ बार्कलेज एवं रुबिकान फाउंडेशन के वरिष्ट प्रशिक्षक प्रद्युम्न जायसवाल , मो० सादिक एवं उज्जवल सिंह द्वारा बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ | संस्थान के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता , उ०प्र० के प्रयासों और निर्देशन में स्वावलंबी भारत अभियान को सफल बनाकर संस्थान और जनपद के छात्रों-युवाओं को शिक्षित एवं प्रेरित कर बेरोजगारी व गरीबी मुक्त और उद्यमिता से समृद्धि युक्त स्वावलंबी राष्ट्र निर्माण हेतु कार्यक्रम का संयोजन किया गया। छात्रों – युवाओं को  प्रेरित करने हेतु इस प्रकार के बृहद आयोजन भी संस्थान में कराये जायेंगे क्योंकि  सॉफ्ट स्किल्स किसी प्रफेशनल के करियर बनाने और बिगाड़ने में काफी अहम भूमिका निभा रहें हैं। सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह ने बताया की रोजगार एवं स्टार्टअप के क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन छात्रों हेतु लाभदायी होते हैं। कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष, प्रबंधन विभाग डा० नीतू सिंह के द्वारा किया गया | उन्होंने बार्कलेज, रुबिकान फाउंडेशन और रुबिकान स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड का जनपद में आकर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया | कार्यक्रम का संचालन डा० अमित प्रताप के द्वारा किया गया | कार्यक्रम में अजातशत्रु सिंह, फाति सफात, अभिषेक सिंह, कमला प्रसाद गुप्त, आरिफ सुल्तान, नीतू सिंह, शुभ्रदीप चक्रवर्ती  आदि उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम से छात्रों में काफी हर्ष और उत्साह का माहौल बना हुआ है और सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया |

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …