Breaking News

बिरहा के प्रसिद्ध गायक पंडित परशुराम यादव को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि, बिरहा सम्राट काशीनाथ यादव ने किया ऐलान-परशुराम यादव की लगेगी आदमकद प्रतिमा

गाजीपुर। सपा सांस्‍कृतिक प्रकोष्‍ठ के रार्ष्‍टीय उपाध्‍यक्ष व बिरहा के प्रसिद्ध गायक स्‍व. पंडित परशुराम यादव के भण्‍डारा के अवसर पर बिरहा जगत के कलाकार कवियो एवं राजनैतिक दलों के बड़े नेताओ ने उनके पैतृक आवास नसीरपुर मठिया, बलिया में पहुंचकर उन्‍हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सपा सांस्‍कृतिक प्रकोष्‍ठ के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने उनके चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि पंडित परशुराम यादव बिरहा जगत के भीष्‍म थें। उनके निधन से भोजपुरी भाषा, बिरहा जगत में अपूर्णिय क्षति हुई है। काशीनाथ यादव ने बताया कि नेताजी के परंपरा का निर्वहन करते हुए जो पद खाली हुआ है उस पद पर उनके पुत्र अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी के सांस्‍कृतिक प्रकोष्‍ठ का राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष मनोनीत कर दिया गया है। अखिलेश यादव वर्तमान में बिरहा जगत में प्रसिद्ध गायक है। पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने बिरहा गायको, कवियो व जन समुदाय के बीच यह ऐलान किया कि बिरहा जगत में आजीवन अपना बहुमूल्‍य योगदान देने वाले पंडित परशुराम यादव का प्रतिमा लगाया जायेगा जिससे आने वाली युवा पीढ़ी प्रेरणा लेगी। इस अवसर पर प्रसिद्ध बिरहा गायक विजय यादव, दुर्जन यादव, सुरेंद्र यादव, डॉ. मन्‍नू यादव, गीता त्‍यागी, प्रो. सरोज त्‍यागी आदि लोग उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …