Breaking News

चिंतन शिविर का सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त ने किया शुभारंभ, कहा- हिंदूस्‍तान की आत्‍मा गांव में बसती है

गाजीपुर। स्थानीय ब्लाक परिसर मे रविवार के दिन चिंतन शिविर का आयोजन हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलिया सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त रहे।सर्व प्रथम उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।चितंन शिविर मे भारत सरकार द्बारा चयनित विकास खण्ड बाराचवर के विकास को लेकर चर्चा की गयी तथा लोगो ने विकास के लिए अपना विचार दिये। चितंन शिविर को बतौर मुख्यअतिथि बलिया सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त ने सम्बोधित करते हुए कहा की हिन्दुस्तान गांवो का देश कहा जाता है गांवो मे हिन्दुस्तान की आत्मा  बसती है।गांवो का विकास होगा तो देश का विकास होगा।गांवो के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व मे निति नये नियम और योजनाओं को लागू किये जा रहे है ताकि गांवो का विकास हो सके।उन्होने किसानो की आय दोगुनी करने के लिए किसान सम्मान निधि,मोटे अनाज तथा किसानो से सम्बंधित योजनाओं पर चर्चा किया और कहा की जिस दिन किसान जान जायेगा कौन सी खेती करने पर फायदा होगा उसी दिन से किसान उस खेती को करने लगेगा।उन्होने आगे कहा कि केन्द्र सरकार द्बारा इस ब्लाक मे 1000 पशुपालकों मे दो दो गायो की खरिदारी के लिए बैंक से लोन मिल रहा है अगर बैंक कर्मी हीला हवाली कर रहे है तो हमे जानकारी मिलनी चाहिए,बैंककर्मी पशुपालको को दो गाय नही खरीदवायेगे तो सीधे जेल जायेगे।उन्होने ब्लाक परिसर मे ब्लाक सभागार बनाने के लिए 25लाख रूपया देने की घोषणा किये जिसका लोगो ने ताली बजाकर स्वागत किया।खण्ड विकास अधिकारी अरूण वर्मा ने चिंतन शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत सरकार द्बारा जितनी भी योजनाए विकास खण्ड के विकास के लिए मिलेगा उन सभी योजनाओं को लागू करने मे जनप्रतिनिधियों क्षेत्र पंचायत सदस्यो,ग्रामप्रधानों से विचार विर्मश किया जायेगा।अंत मे सासंद बलिया विरेन्द्र सिंह मस्त ने आगनबाड़ी लाभार्थियों की गोद भराई की रस्म किया।इस दौरान जिलाविकास अधिकारी सुबाष चन्द्र सरोज,प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०रजत गुप्ता,बालविकास परियोजनाधिकारी एजाज अहमद,खण्डशिक्षाधिकारी सुनील कुमार,सहायक विकास अधिकारी नर्वदेश्वर तिवारी,अवर अभियन्ता जल निगम गणेश शंकर,अमर दीप पाण्डेय,जय प्रकाश आदि ने सम्बोधित किया।इस दौरान कृष्णानन्द राय,सम्पूर्णानन्द उपाध्याय,नथुनी सिंह,टुनटुन सिंह,देवा सिंह,श्रीप्रकाश राय,कृपाशंकर सिंह,राजेन्द्र राय,वीरेन्द्र राय,रामाश्रय सिंह,दीपक सिंह,प्रसून सिंह,मिन्टू सिंह,आलोक राय,डा०बृजेन्द्र सिंह,देवेन्द्र कुमार सिंह,ग्राम प्रधान वेद यादव,अनिल यादव,राजेश सिंह पैकवली,दारा सिंह,पृथ्वी सिंह,लालू प्रधान,बासुदेव पाण्डेय,ओमप्रकाश श्रीवास्तव,आनन्द सिंह,योगेन्द्र पाल,दीपक पासवान,रामप्रवेश,शिवजी,अलीम,राजेन्द्र चौहान,आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह ने किया तथा संचालन शिवजी सिंह ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …