Breaking News

रिमाडलिंग कार्य के चलते 30 सितंबर से 4 अक्‍टूबर तक छपरा दुर्ग एक्‍सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेने निरस्‍त, कई के मार्गपरिवर्तन

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के न्यू कटनी जं. मेन लाइन पर प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य तथा न्यू कटनी जं. यार्ड रिमाडलिंग कार्य किये जाने के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। निरस्तीकरण-छपरा से 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। दुर्ग से 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।  दुर्ग से 27 एवं 29 सितम्बर,2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।  नौतनवा से 29 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। दुर्ग से 28 सितम्बर,2023 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। नौतनवा से 30 सितम्बर,2023 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।  मार्ग परिवर्तन- बरौनी से 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कटनी-रायपुर-दुर्ग-गोंदिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया के रास्ते चलाई जायेगी। गोंडिया से 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंदिया-दुर्ग-रायपुर-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जायेगी।

Image 1 Image 2

Check Also

नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों की तोड़ रहे है कमर

गाजीपुर।  शिक्षा का नया  सत्र शुरू होते ही नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम  स्कूल संचालक …