Breaking News

सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाज़ीपुर पर  B.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों का भरोसा बरकरार

गाजीपुर। बीएड प्रवेश प्रक्रिया के क्रम में चल रही काउंसिलिंग में छात्रों ने च्वाइस लॉकिंग में सत्यदेव डिग्री कॉलेज,गाजीपुर को प्रथम वरीयता दी है। द्वितीय राउंड की काउंसिलिंग चल रही है,साथ ही च्वाइस लॉकिंग की प्रक्रिया चल रही है।इस प्रक्रिया में 01 से 200000 तक की रैक पाने वाले छात्र काउंसिलिंग व च्वाइस लॉकिंग कर रहे है।इस च्वाइस लॉकिंग का परिणाम दिनांक 2अक्टूबर 2023 को आएगा।कालेज प्रबंध को यह विश्वास है कि प्रथम बार की तरह ही द्वितीय राउंड में भी अधिक से अधिक छात्र कालेज में आवंटित होंगे। कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह जी ने बताया कि अगर छात्र को काउंसिलिंग प्रक्रिया में अगर किसी तरह की परेसानी हो रही हो तो छात्र तुरंत कॉलेज के कार्यालय में संपर्क कर सकता है,उन्होंने छात्रों की सुविधा के लिए दो मोबाइल नंबर भी जारी किया है,जिसपर बात करके छात्र अपनी समस्या बात सकता है।मोबाइल नंबर निम्नवत है –7704905303,7704905302

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: कार-बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत-चार घायल

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के डोडसर गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर …