Breaking News

गाजीपुर: महिलाओं-बालिकाओं को अधिकारों के प्रति‍ होना चाहिए जागरुक- डा. मनीष

गाजीपुर। महाविद्यालय की छात्राओं को, मिशन शक्ति फेज-4 के उद्देश्यों एवं रूपरेखा की विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु सावित्रीबाई फुले सभागार में मिशन शक्ति फेज- 4 का उद्घाटन , प्राचार्य प्रोफेसर सविता भारद्वाज के द्वारा किया गया। प्राणी विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ मनीष ने छात्राओं से बातचीत करते हुए कहां की स्त्रियों और बालिकाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। मिशन शक्ति के जिला समन्वयक डॉ.शंभू शरण प्रसाद ने छात्राओं को ‘मिशन शक्ति’ के उद्देश्य एवं उसके तहत चलाए जाने वाले विविध कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी क्रम में छात्राओं के लिए एक वेब सेमिनार का भी आयोजन किया गया। जिसमें उमेश प्रसाद, विधिक सेवा प्राधिकरण, भागलपुर बिहार के द्वारा छात्राओं को महिला अधिकारों तथा कानून में स्त्रियों के लिए दिए गए प्रावधानों , से अवगत कराया। उमेश प्रसाद ने,इस संदर्भ में छात्राओं के द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। डॉ विकास सिंह ने ने महिला सुरक्षा से जुड़े प्रश्नों को सामने रखा। कार्यक्रम का संचालन, ‘मिशन शक्ति’ की संयोजक डॉ. शशिकला जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में डॉ.संगीता, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. हरेंद्र यादव, डॉ. निरंजन यादव तथा बड़ी संख्या में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Image 1 Image 2

Check Also

नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों की तोड़ रहे है कमर

गाजीपुर।  शिक्षा का नया  सत्र शुरू होते ही नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम  स्कूल संचालक …