Breaking News

वाराणसी- गोरखपुर में सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापा

वाराणसी। आयकर विभाग ने मंगलवार की सुबह-सुबह यूपी के कुछ शहरों में छापेमारी की है। अभी तक गोरखपुर और वाराणसी में बड़े सराफा कारोबारियों के यहां छापे की खबर मिली है। गोरखपुर के घंटाघर स्थित गोपी गली में छापे की कार्रवाई चल रही है। वहीं वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक बड़े सराफा कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। कारोबारी के भेलूपुर स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स की टीम पुलिस बल के साथ मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के घंटाघर की गोपी गली में हनी ज्वैलर्स के नाम से प्रतिष्ठान है। वहां आयकर की संयुक्त टीमों की छापेमारी हो रही है। गोरखपुर में इनके तीन प्रतिष्ठान है। एक प्रतिष्ठान गोरखनाथ क्षेत्र में है। ये थोक के बड़े कारोबारी हैं। वाराणसी और पटना में भी इनके प्रतिष्ठान हैं। गोपी गली में सराफा कारोबारी के प्रतिष्ठान पर मौजूद आयकर टीम कागजात और अन्य ब्यौरे खंगाल रही है। एक टीम कारोबारी के घर भी पहुंची है। आयकर छापेमारी की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार भेलूपुर क्षेत्र स्थित सराफा के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम जांच पड़ताल के लिए पहुंची है। बिहार के कुछ जिलों से भी आज आयकर विभाग की छापेमारी की सूचना मिल रही है। एनआई के मुताबिक आयकर विभाग ट्राइडेंट ग्रुप पर छापेमारी कर रहा है। देशभर में छापेमारी चल रही है। ट्राइडेंट ग्रुप यार्न, होम टेक्सटाइल, कागज और स्टेशनरी, रसायन और अनुकूली ऊर्जा में काम करता है। जिसकी विनिर्माण सुविधाएं बुधनी, मध्य प्रदेश, बरनाला और धौला, पंजाब में स्थित हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: वेतन को लेकर बिजली मीटर रीडरो ने किया हड़ताल

गाजीपुर। जिले के सभी क्षेत्रों की बिलिंग बंद कर मीटर रीडर हड़ताल कर दिए है …