गाजीपुर। गुडविल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड गाजीपुर का भव्य शुभारंभ 10 मई को होगा। यह जानकारी डा. एकांत पांडेय ने दी। डा. एकांत पांडेय ने बताया कि गुडविल इंस्टीट्यूट आफ हेलथ साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड गाजीपुर वाराणसी हाइवे पर मुख्यालय से 12 किलोमीटर माइलस्टोन पर रेवसां में स्थित है। उन्होने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर सभी मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण होगा। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में ओपीडी का समय 9 से 11 बजे तक होगा। जिसमे फिजिशियन शूगर, बीपी, थायराइड, लकवा, दमा, फेफड़े, दिल, पेट, एवं चर्म रोक का इलाज करेंगे। सर्जन पथरी, हार्निया, एपेण्डिक्स, एवं अन्य बीमारियों का परीक्षण एवं निदान करेंगे। न्यूरोसाइक्याट्रिस्ट मानसिक रोग, पागलपल, उदासीपन, डर, तनाव, शक, उलझन, घबराहट, हिस्टीरिया, सिर दर्द, दिमागी झटके, अनिंद्रा का इलाज करेंगे। दंत रोग विशेषज्ञ- हाईटेक इम्पलान्ट एवं सभी प्रकार के दंत रोगों का आधुनिक तकनीक से इलाज करेंगे, खून पेशाब की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा किया जायेगा। द्वितीय चरण में आईसीयू, दूरबीन विधि से सभी जनरल सर्जरी का आपरेशन, दुर्घटनाग्रस्त एवं चोट के मरीजों का इलाज होगा। जनपद में पहली बार एनएबीएल प्रमाणित पैथोलाजिकल लैब द्वारा सभी तरह की जांचे होंगी। तृतीय चरण में जीएनएम, डीएमएलटी, ओटी टेक्नीशियन, इमरजेंसी टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन एवं अन्य पैरामेडिकल कोर्स का आधुनिक शिक्षण कार्य होगा।