Breaking News

बलिया: टेम्पो पलटने से तीन लोगों की मौत

बलिया। बांसडीह-मनियर मार्ग पर आदर गांव के पास टेम्पो पलटने से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के गांव में कोहराम मच गया। वहीं सभी के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की शाम बांसडीह चौराहे से सवारी लेकर टेम्पो मनियर की ओर जा रहा था। आदर गांव के पास सवारी उतारकर डुहीमुशी गांव की ओर जाने के लिए चालक टेम्पो मोड़ने लगा, तभी टेम्पो अंसतुलित होकर पलट गया। हादसे में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के डुहीमुशी गांव निवासी 50 वर्षीय रमावती देवी की मौत हो गई, जबकि डुहीमुशी गांव के ही हृदयानंद साहनी (50), कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी चमेली देवी (45) व रेखा देवी (27) घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने एम्बुलेंस उपलब्ध न होने पर निजी वाहन से घायलों को पीएचसी, फिर जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात चमेली देवी व हृदयानंद साहनी की भी मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही सभी के परिजन अस्पताल पहुंच गये। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है।  वहीं, डुहीमुशी और चांदपुर गांव में शोक की लहर है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनाई गई जयंती

गाजीपुर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास पर महाराणा प्रताप जयंती मनाने के लिए प्रशासन …