Breaking News

ताईक्वांडो में वाराणसी मंडल को विजेता तो लखनऊ को मिला उपविजेता ट्रॉफी, अल्का, तेजस्विनी ,नेहा व एकरा ने जीता स्वर्ण पदक

वाराणसी मंडल ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश बालिका मिनी यूथ ओलंपिक खेलों के आवंटन के क्रम में जिला ओलंपिक संघ गाजीपुर को ताईक्वांडो खेल की प्रतियोगिता का दायित्व मिला था । जिला ओलंपिक के सचिव अमित राय ने बताया कि 17 नवम्बर से आरम्भ उक्त प्रतियोगिता गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सहयोग से सैदपुर के बासुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें मेजबान स्कूल की टीम के अलावां लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, देवीपाटन, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, विंध्याचल, अयोध्या व बरेली मंडल से लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का सुभारम्भ वाराणसी मंडल ओलंपिक के सचिव अमित पांडेय, उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो के महासचिव डा. रजत आदित्य दीक्षित व जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने संयुक्त रूप से किया । गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए विभिन्न जिलों से राष्ट्रीय स्तर के रेफरियों को आमंत्रित किया गया था , श्री सिंह ने बताया कि कल देर सांम तक चली उक्त प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की तेजश्विनी प्रजापति ने 46किग्रा, अल्का मौर्या ने 49किग्रा, एकरा रानी 62किग्रा में, नेहा राय 67किग्रा में स्वर्ण पदक जीती, वहीं लखनऊ मंडल की तुलसी यादव ने 53किग्रा, सिमरन पांडेय ने 57किग्रा में स्वर्ण पदक जीता ।  प्रतियोगिता में मेजबान वाराणसी मंडल ने 4 स्वर्ण पदक के साथ विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाने मे सफलता प्राप्त की वहीं लखनऊ मंडल के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण पदक जीतते हुवे उपविजेता घोषित किया गया । आगरा मंडल की दिवा गुप्ता ने 73किग्रा तो प्रयागराज मंडल की पावनी ने 73किग्रा से ऊपर की भार वर्ग में खेलते हुवे स्वर्ण पदक जीता । प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण सनबीम स्कूल के डायरेक्टर नवीन सिंह, माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव एवं एस.डी.एम. जमानियां अभिषेक राय ने सयुंक्त रूप से किया । इस अवसर पर क्रीड़ा भारती काशी प्रांत अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, मंत्री दिनेश जायसवाल, डॉ०आनंद श्रीवास्तव, संजीव सिंह, अरविंद शर्मा, रितेश मिश्रा , अरशद रजा, भुवनेश कुमार, मनोज कुमार, संजय राय, अमित सैनी, गौरव सिंह, प्रशांत राय भीम आदि लोग उपस्थित थें । अंत मे वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्ध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने सबका आभार प्रगट किया । प्रतियोगिता की जानकारी ओलंपिक संघ गाज़ीपुर के महासचिव अमित राय ने दी।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: विशाल यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अपमान का बदला लेने के लिए अपराधियों ने की थी हत्या

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के …