Breaking News

शिक्षा जगत से अनिल यादव व संजय यादव ने सैफई जाकर दी धरतीपुत्र मुलायम सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि

गाजीपुर। धरती पुत्र मुलायम सिंह की जयंती पर जिले से हजारों की तादात में लोग सैफई जाकर नेताजी के समाधि स्‍थल पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर उन्‍हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गाजीपुर से सबसे  ज्‍यादा युवा नेता सैफई जाकर नेताजी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। इस क्रम में डा. राम मनोहर लोहिया ग्रुप  आफ कालेजेज झोटारी दुल्‍लहपुर के प्रबंध निदेशक अनिल यादव और काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक संजय यादव ने सैफई जाकर नेताजी के समाधि स्‍थल पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दोनों युवा नेताओं ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि भारतीय राजनीति के इतिहास में जबसे देश आजाद हुआ है आजतक मुलायम सिंह ही ऐसे नेता है जिन्‍होने समाज के दलितों, शोषितों, वंचितों के बारे में सोचा और उन्‍हे आगे बढ़ने के लिए हर संभव अवसर दिया। आज उन्‍हीं के वजह से लाखों युवा मुख्‍य धारा में शामिल होकर देश और समाज का विकास कर रहे हैं। उन्‍होने बताया कि मुलायम सिंह ने अपने रक्षामंत्री के कार्यकाल में सबसे पहले शहीदों के शवों को उनके पैतृक घर भेजवाने का निर्णय लिया था जिससे कि परिजन अपने प्रिय शहीद के अंतिम संस्‍कार कर सके। इसके बाद बच्चियों को पढ़ाई के लिए कन्‍या विद्याधन, साइकिल, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्‍ता  देकर नेताजी से इतिहास रच दिया। भारत में पहली बार किसी मुख्‍यमंत्री ने अपने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्‍ता दिया था। वह हमेशा युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करते थे ऐसे नेता को कोटिश: प्रणाम।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: विशाल यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अपमान का बदला लेने के लिए अपराधियों ने की थी हत्या

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के …