Breaking News

अधिवक्ता परिषद गाजीपुर ने मनाया संविधान दिवस

गाजीपुर। संविधान सभा दिवस सिविल बार एसोसिएशन के वाचनालय में अधिवक्ता परिषद काशीप्रान्त गाजीपुर के तत्वाधान में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष सुधारक राय ने किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता के रूप में रतन श्रीवास्तव, अभिमन्यू उपाध्याय, गोपाल जी श्रीवास्तव, धीरज कुमार, ज्योत्सना श्रीवास्तव, भोला सिंह यादव, अशोक कुमार भारती ने भरतीय संविधान के बारे मे अपने विचार व्यक्त किया। सुधाकर राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान लोकतंत्र का उत्कृष्ट संविधान है जिसमे सभी धर्म व जाति के लोगो को समाहित किया गया है, तथा सभी के अधिकार व कतर्व्य को संरक्षित किया गया है। सभी को संविधान के दायरे मे रह कर कार्य करना चाहिए यही भारत की आत्मा है। अपने कतर्व्यो के निहर्वन करते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए। अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष कृपाशंकर राय ने संविधान सभा के डा. राजेन्द्र प्रसाद, भीमराव अम्बेडकर आदि को याद करते हुए संविधान निर्माण में उनके योगदान को सराहा गया, जिसपर हमारे राष्ट्र आज भी कृतसंकल्पित होकर अपने राष्ट्र की सेवा कर रहा है और हमारे नागरिक राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार व उत्तरदायी है। कार्यक्रम का समापन की घोषणा कृपाशंकर राय ने आये हुए सदस्यो तथा अन्य अधिवक्ताओं के प्रति आभार ज्ञापन किया। जिला महामंत्री जयप्रकाश ंिसह की उपस्थित मे कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष ने सदस्यों के आम सहमति से अनिल कुमार उपाध्याय को प्रभारी न्याय केन्द्र तथा जयशंकर राय को प्रभारी न्याय प्रवाह पत्रिका बनाये जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में अधिवक्ता शिवकुमार, अजित कुमार, ओमप्रकाश, चन्द्रमोहन पाठक, दिनेश कुमार ंिसह, रामकरन चौहान, अशरफउल्लाह, रीना त्रिपाठी, क्षमा त्रिपाठी, मनोज कुमार, राहुल मिश्रा, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, देवेन्द्र प्रताप पासवान, पन्ना लाल, विमल कुमार, चन्द्रमोहन सिंह, शशिकान्त, बी एन भारती, कमलेश कुमार, अनिल, राकेश कुमार मौर्या, रामधीरज प्रसाद आदि उपस्थित रहें।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: 11 मई से 8 जून तक बंद रहेगी शारदा सहायक पोषक नहर

गाजीपुर। अधीक्षण अभियन्ता लवकुश सिंह ने जनसामान्य एवं सम्बन्धित कृषक भाइयों को सूचित किया है …