Breaking News

गाजीपुर: छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति के लिए जारी हुई आवश्यक सूचना

गाजीपुर। शैक्षिक सत्र् 2023-24 में पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जिन शिक्षण संस्थाओ का मास्टर फीस एवं विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा सीट वेरीफिकेशन नहीं किया गया था उनके लम्बित छात्रवृत्ति आवेदनों पर कार्यवाही हेतु समय-सारिणी जारी करते हुए एक बार पुनः अवसर प्रदान किया गया है। निर्गत समय सारिणी के अनुसार शिक्षण संस्थाओं का दिनांक 07 मई, 2024 से 13 मई, 2024 तक प्रदेश के अन्दर संचालित विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा सीट वेरीफिकेशन/फीस आदि का सत्यापन कर डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाईन सत्यापित किया जाना है। अतः उक्त सम्बन्ध में जनपद के ऐसे दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि जिन शिक्षण संस्थाओं का मास्टर फीस एवं विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा सीट वेरीफिकेशन आदि किन्हीं कारणवश नहीं किया जा सका है, वह दिनांक 07 मई, 2024 से 13 मई, 2024 तक विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा सीट वेरीफिकेशन/फीस आदि का सत्यापन कर डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाईन सत्यापित करते हुए अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …