Breaking News

53 मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालो पर लगा 6 लाख रूपये का जुर्माना

गाजीपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित कर जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0, प्रेषित किये गये थे, जॉच के पश्चात् खाद्य पदार्थो में मिलावट की पुष्टि खाद्य विश्लेषक द्वारा की गयी थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी  (वि0/रा0)/न्याय निर्णायक अधिकारी, गाजीपुर के न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया था, श्री अरुण कुमार सिंह, न्याय निर्णायक अधिकारी (वि0/रा0), गाजीपुर के न्यायालय द्वारा सम्यक विचारोपरान्त 53 वादों पर रू0 601000/- (छः लाख एक हजार रूपये मात्र) के अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। अर्थदण्ड समय से जमा न किये जाने पर आर0 सी0 के माध्यम से वसूली की जायेगी। विवरण निम्नवत् है:-1-    बेचन गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी तुलसीया का पुल पोस्ट-मारकीनगंज थाना-कोतवाली गाजीपुर जनपद-गाजीपुर को मिथ्यादाप खाद्य पदार्थ बूॅदी का लड्डू विक्रय करने पर रू0 12,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। आशीष कुमार गुप्ता पुत्र हरीवंश गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट-बद्धोपुर थाना-बिरनो जनपद-गाजीपुर को मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ टाफी विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। आशीष कुमार गुप्ता पुत्र हरीवंश गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट-बद्धोपुर थाना-बिरनो जनपद-गाजीपुर को मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ टोस्ट विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। कोमल सिंह यादव पुत्र स्व0 जगनरायन सिंह यादव निवासी ग्राम-साईतवान पोस्ट-पकड़ी थाना-रेवतीपुर  जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। बब्बन गुप्ता पुत्र श्रीकिशुन गुप्ता निवासी लोचाईन पोस्ट-सुखडेहरा थाना-भावरकोल जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ छेना मिठाई विक्रय करने पर रू0 15,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। राजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 अर्जुन प्रसाद गुप्ता निवासी वार्ड नं0-8 दिलदारनगर पोस्ट व थाना-दिलदारनगर जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ साबूदाना विक्रय करने पर रू0 12,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। ज्ञानचन्द्र गुप्ता पुत्र राजनारायन गुप्ता निवासी मौधिया चट्टी पोस्ट व थाना-सादात जनपद-गाजीपुर को मिथ्याछाप  खाद्य पदार्थ सूजी रस्क विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। कृष्णा गुप्ता पुत्र राम आशीष गुप्ता निवासी औरंगाबाद पोस्ट-चक अब्दुल सत्तार थाना-कोतवाली गाजीपुर जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ एडिबुल वेजिटेबल आयल विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। वैभव सिंह कुशवाहा पुत्र उमाशंकर सिंह कुशवाहा निवासी कालौता पोस्ट-छावनी लाईन थाना-कोतवाली गाजीपुर जनपद-गाजीपुर को मिथ्यादाप खाद्य पदार्थ रस्क (टेस्टी ब्राण्ड) विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। योगेश शर्मा पुत्र विश्वनाथ शर्मा निवासी सकरताली पोस्ट-अब्दुल चक थाना-कोतवाली गाजीपुर जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ सरसो तेल (दादाजी ब्राण्ड) विक्रय करने पर रू0 15,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। रमायन गौड़ पुत्र राम गौड़ निवासी सबुआ (विश्रामपुर) पोस्ट-सबुआ थाना-करण्डा जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ खोया विक्रय करने पर रू0 12,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। रमाशंकर राम पुत्र स्व0 रामनगीना राम निवासी मतसा पोस्ट-जीवपुर थाना-जमानिया जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ गाय का दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। राजीव यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी बासाबाघ पोस्ट-अलीपुर बनगावा थाना-नन्दगंज जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। मु0 आरिफ पु0 स्व0 हबीबुल्ला निवासी मियापुरा पोस्ट-सुभाषनगर थाना-कोतवाली गाजीपुर जनपद-गाजीपुर को मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ अनन्नास जूस विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। जितेन्द्र यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी हृदयपुर पोस्ट-महेशपुर थाना-नोनहरा जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। दुखन्ती सिंह यादव पुत्र बबुआ सिंह यादव निवासी निकरोजपुर पोस्ट-कठार थाना-भांवरकोल जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ गाय का दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।  त्रिलोकीनाथ चौरसिया पुत्र स्व0 बैजनाथ चौरसिया निवासी ग्राम व पोस्ट-तलवल थाना-कोतवाली गाजीपुर को मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ फाइन (गोपाल ब्राण्ड) विक्रय करने पर रू0 13,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। दिनेश प्रजापति पुत्र कोमल निवासी ग्राम व पोस्ट-पारा थाना-नोनहरा जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ भैस का दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।   नन्दलाल शर्मा पुत्र दुखी शर्मा निवासी संग्रामगंज बाजार पोस्ट-संग्रामगंज थाना-गहमर जनपद गाजीपुर को बिना क्रय रसीद प्राप्त किये मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ गोल्ड टी विक्रय करने पर रू0 12,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। सुनील कुमार गुप्ता पुत्र भगवान प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट-भदौरा थाना-गहमर जनपद-गाजीपुर को बाह्य पदार्थ युक्त खाद्य पदार्थ राजभोग विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। संजय पुत्र विदेशी निवासी ग्राम व पोस्ट-अलावलपुर अफगा थाना-बरेसर जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ वनस्पति विक्रय करने पर रू0 12,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। हरिनाथ यादव पुत्र स्व0 विक्रम यादव निवासी जंजीरपुर पोस्ट-हुसैनपुर थाना-कोतवाली गाजीपुर जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ गाय का दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। राजेश कुमार यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी ग्राम व पोस्ट-मैनुपर थाना-करण्डा जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।     संदीप जायसवाल पुत्र काशीनाथ जायसवाल निवासी भैदपुर जमानिया पोस्ट व थाना-जमानिया जनपद-गाजीपुर को मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ मल्टी सोर्स इडिबल वेजीटेबल आयल विक्रय करने पर रू0 15,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।  सुशील यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी फिरोजपुर पिपरी शाहबाजकुली पोस्ट-गौसपुर थाना-मुहम्मदाबाद जनपद-गाजीपुर को बिना पंजीकरण प्राप्त किये अधोमानक खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। रामनरायन पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी बहादुरगंज बाजार पोस्ट-बहादुरगंज थाना-कासिमाबाद जनपद-गाजीपुर को बिना क्रय रसीद प्राप्त किये मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ सरसोना कड़वा एक्टिव एडिबल वेजीटेबल आयल विक्रय करने पर रू0 15,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्रवण सिंह पुत्र दरोगा सिंह निवासी डाही पोस्ट-गंगौली थाना-कासिमाबाद जनपद-गाजीपुर व मालिक- श्रीमती सरस्वती देवी पत्नी करूणा निधान सिंह निवासी अक्कलपुरा रजदेपुर पोस्ट-रौजा थाना-कोतवाली गाजीपुर जनपद-गाजीपुर को बाह्य पदार्थ युक्त खाद्य पदार्थ गुलाब जामुन विक्रय करने पर रू0 13,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। संजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 कन्हैया लाल गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट-सतरामगंज थाना-गहमर जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ पनीर विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।      मनीष गुप्ता पुत्र रामजी गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट-भदौरा थाना-गहमर जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ पनीर विक्रय करने पर रू0 13,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। रमेश कुमार मद्धेशिया पुत्र गुरूदत्त प्रसाद निवासी वार्ड नं0-8 चण्डी का स्थान बहादुरगंज पोस्ट-बहादुरगंज थाना-कासिमाबाद जनपद-गाजीपुर को बिना क्रय रसीद प्राप्त किये मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ अनूप गोल्ड नमकीन विक्रय करने पर रू0 15,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। ओम प्रकाश यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी सौरम पोस्ट व थाना-नन्दगंज जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ खोया विक्रय करने पर रू0 12,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। मनीष गुप्ता पुत्र रामजी गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट-भदौरा थाना-गहमर जनपद-गाजीपुर को बाह्य पदार्थ युक्त खाद्य पदार्थ राजभोग विक्रय करने पर रू0 13,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। मनोज यादव पुत्र दुनमुन यादव निवासी जगदीशपुर पोस्ट-ताजपुर मांझा थाना-जमानिया जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ खोया विक्रय करने पर रू0 12,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।    मन्नू गुप्ता पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी उजियार घाट पोस्ट-कोरण्टाडीह थाना-नरई जिला-बलिया व मालिक-बृजेश कुमार गुप्ता पुत्र श्रीकिशुन शाह निवासी लोचान पोस्ट व थाना-भांवरकोल जनपद-गाजीपुर को बाह्य पदार्थ युक्त खाद्य पदार्थ छेना मिठाई विक्रय करने पर रू0 12,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। लक्ष्मण यादव पुत्र सरजू यादव निवासी जलालपुर पोस्ट-माहपुर थाना-सैदपुर जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ खोया विक्रय करने पर रू0 15,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। शिवम सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी अकराव पोस्ट-सुरहुरपुर थाना-शादियाबाद जनपद-गाजीपुर को मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ किशमिश विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। अमित यादव पुत्र भृगुनाथ यादव निवासी अठढारी मठ्ठ पोस्ट-सिखड़ी थाना-बिरनो जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। रमेश कुमार यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी कालूपुर पोस्ट-ताड़ीघाट थाना-सुहवल जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।      रामकला सिंह यादव पुत्र शंकर सिंह यादव निवासी मेहरौली पोस्ट-चोचकपुर थाना-करण्डा जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ खोया विक्रय करने पर रू0 12,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। उदय प्रताप गुप्ता पुत्र स्व0 बसावन प्रसाद गुप्ता निवासी असना पोस्ट-सिंगेरा थाना-कासिमाबाद जनपद-गाजीपुर को मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ गुलाब जामुन विक्रय करने पर रू0 15,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। संजीव कुमार गुप्ता पुत्र त्रिलोकी नाथ गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट-बाराचवर थाना-बरेसर जनपद-गाजीपुर को बिना क्रय रसीद प्राप्त किये मिथ्यादाप खाद्य पदार्थ क्रिस्पी (सोनी ब्राण्ड) का विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। गुलाब पुत्र राम सेवक निवासी जमानिया रेलवे स्टेशन पोस्ट व थाना-जमानिया जनपद-गाजीपुर को बिना पंजीकरण प्राप्त किये अधोमानक खाद्य पदार्थ पनीर विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।    पप्पू वर्मा पुत्र लल्लन प्रसाद वर्मा निवासी जमानिया रेलवे स्टेशन पोस्ट व थाना-जमानिया जनपद-गाजीपुर को मिथ्यादाप खाद्य पदार्थ नमकीन व सेवड़ा (दोस्ताना ब्राण्ड) विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। विकेन्द्र यादव पुत्र राजा राम निवासी सिगारपुर पोस्ट-सिगारपुर थाना-खानपुर जनपद-गाजीपुर को बिना पंजीकरण प्राप्त किये अधोमानक खाद्य पदार्थ खोया विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। संजय गुप्ता पुत्र जय प्रकाश गुप्ता निवासी अरसदपुर पोस्ट व थाना-जंगीपुर जनपद-गाजीपुर व मालिक-जय प्रकाश गुप्ता पुत्र स्व0 बृजलाल गुप्ता निवासी उपरोक्त को बाह्य पदार्थ युक्त खाद्य पदार्थ छेना मिठाई विक्रय करने पर रू0 13,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। इस्तियाक हाशमी पुत्र स्व0 नजीर निवासी ग्राम व पोस्ट-करण्डा जनपद-गाजीपुर को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य बकरे का मांस का विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। ओम प्रकाश बरनवाल पुत्र बद्री प्रसाद बरनवाल निवासी-महमूदपुर ढेबुआ पोस्ट-बद्धुपुर थाना-बिरनो जनपद-गाजीपुर को मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ बादाम पट्टी का विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। धर्मेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामदेव सिंह यादव निवासी बघोल पोस्ट व थाना-जंगीपुर जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ गाय का दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। प्रमोद यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी लावा पोस्ट-लावा थाना-जंगीपुर जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ गाय का दूध विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।पुरन्दर खरवार पुत्र धर्मदेव निवासी ग्राम व पोस्ट-नगसर मीरराय थाना-नगसर हाल्ट जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ खोया विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। संजय शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट- लहना थाना-गहमर जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ किशमिश का विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।अरविन्द कुमार मौर्या पुत्र मनोज कुमार मौर्य निवासी सोनवल (अन्हारीपुर) पोस्ट-सोनवल थाना-सुहवल जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ पनीर का विक्रय करने पर रू0 13,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। रामभरोस पाल पुत्र जीउत पाल निवासी ग्राम व पोस्ट-सिहोरी थाना-नन्दगंज जनपद-गाजीपुर को अधोमानक खाद्य पदार्थ छेना मिठाई विक्रय करने पर रू0 10,000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश पर जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत दिनांक 11.12.2023 व 13.12.2023 को जनपद गाजीपुर में पनीर के 10 नमूनें जॉच हेतु संग्रहित किये गये, विस्तृत विवरण निम्नवत है- जलालाबाद चौराहा तहसील जखनिया गाजीपुर स्थित प्रकाश यादव के प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना। महराजगंज गाजीपुर स्थित हरिहर नाथ यादव के निर्माण प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना। खजुरिया चौराहा गाजीपुर स्थित अमरनाथ यादव के निर्माण प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना। मियापुरा गाजीपुर स्थित मनोज यादव के निर्माण प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना। परसपुरा सुभाष नगर गाजीपुर स्थित मुन्ना सिंह यादव के निर्माण प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना। बंशीबाजार गाजीपुर स्थित रमेश यादव के निर्माण प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना।  सोनबरसा कासिमाबाद गाजीपुर स्थित कान्हा पनीर के निर्माण प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना। कासिमाबाद गाजीपुर स्थित अजीत कुमार के निर्माण प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना।  कासिमाबाद गाजीपुर स्थित प्रेमचन्द यादव के निर्माण प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना।  गंगौली कासिमाबाद गाजीपुर स्थित दीपक यादव के निर्माण प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर के निर्देश पर जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत दिनांक 11.12.2023 व 13.12.2023 को गाजीपुर स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों पर हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ की जॉच हेतु 23 छापे मारकर 23 निरीक्षण  किये गये, निरीक्षण के समय हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाये गये। खाद्य कारोबारकर्ताओं को सचेत किया गया कि भविष्य में भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य  पदार्थ पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी। स्ंाग्रहित नमूनें जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0, प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के खाद्य सचल दल का नेतृत्व आर0पी0सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा किया गया, टीम में अवधेश कुमार, विरेन्द्र यादव, समला प्रसाद यादव, गोपाल चन्द, गुलाबचन्द गुप्त, एवं  राजीव कुमार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण गाजीपुर सम्मिलित रहें।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: 9 मई को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती

गाजीपुर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास के महासचिव डॉक्टर डीपी सिंह ने एक प्रेस …