Breaking News

जेपी नड्डा से मिलें भूपेंद्र चौधरी, शीघ्र जारी हो सकती है यूपी संगठन की नई सूची

लखनऊ। बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई है. करीब आधे घंटे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की बैठक हुई. यह बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई और इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन की नई सूची पर अंतिम मुहर लगा दी है. अब किसी भी वक्त उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन की नई सूची जारी हो सकती है। बीजेपी ने साल 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी में जीत के लिए मिशन 80 का लक्ष्य तय किया है और इसके लिए पार्टी अभी से पूरी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है. कल गुरुवार (3 मार्च) को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने  लखनऊ में बैठक की थी. इस बैठक में बीजेपी नेताओं ने यूपी में हारी हुई सीटों को लेकर मंथन किया था. बीजेपी नेताओं ने प्रदेश की उन 14 सीटों पर मंथन किया था जो बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में नहीं जीत पाई थी. इनमें 12 ऐसी सीटें ऐसी हैं जो बीजेपी 2014 में तो जीती थी लेकिन 2019 में वह उन्हें हार गई।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: आम चुनाव में मतदान लोकमत बनाने का आधार होता है: रमेशजी

वाराणसी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ काशी इकाई द्वारा आई० आई० टी० बीएचयू में लोकमत एवं मतदाता …