Breaking News

मीटर रीडरो ने नंदगंज पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन किया

गाजीपुर। नंदगंज  पावर हाउस पर शनिवार को मीटर रीडरों ने धरना प्रदर्शन किया ।जिसमें मांग किया गया कि  जब तक ईपीएफ  का पैसा कम्पनी द्वारा नही दिया जाएगा तब तक क्षेत्र की बिजली मीटर रीडिंग नही किया करेगे । नंदगज पावर हाउस पर मीटर रीडरों ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया और कहा कि  मीटर रीडिंग का काम करने वाली  कम्पनी मेसर्स स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज प्रा.लि.कम्पनी ने ई पीएफ का 30 माह का  नही दिया । साथ ही अब तक 4 माह का वेतन का भुगतान  भी नही किया गया । इस कम्पनी ने तो मीटर रीडरों का पारिश्रमिक तो दिया लेकिन प्रति माह उनके वेतन से कटने वाले ईपीएफ व ईएसआईसी की राशि का भुगतान नहीं किया। मीटर रीडरों ने कहा कि जब तक पैसा नही मिलेगा तब तक क्षेत्र में मीटर रीडिंग नहीं किया जाएगा ।      धरने में शामिल लोगों में मनोज सिंह ,गुलशन कुमार ,अमित कश्यप ,अमन पटेल ,बृजेश पांडेय ,मनीष सिंह आशीष कश्यप ,अभिषेक चौबे ,दीपक कुमार सत्यपाल सिंह नीरज पटेल , शिवकुमार आदि मीटर मौजूद थे ।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …