Breaking News

रोड और बीएसएनल की समस्‍या के निराकरण के लिए अधिकारियो से मिले मातृभूमि की टीम

गाजीपुर। सामाजिक संगठन मातृभूमि जखनियां का एक प्रतिनिधि मंडल गाजीपुर जिला के अधिकारियों से मिला इसके अंतर्गत सबसे पहले लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में पहुंचकर वहां उपस्थित सहायक अभियंता को मनिहारी फद्दुपुर संपर्क मार्ग को टूलेन बनाने के लिए पत्रक दिया।  सड़क के संदर्भ में जानकारी हुई कि मनिहारी से लेकर जखनियां तहसील तक सड़क के दोहरीकरण के लिए एस्टीमेट बनाकर यहां से लखनऊ भेज दिया गया अब वहां पर मुख्य सचिव को इसका निर्णय लेना है उसके बाद ही काम आगे बढ़ेगा संगठन जल्द ही इसके लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री से भी मिलेगा। रोड के संदर्भ में जिलाधिकारी गाजीपुर को भी पत्रक देना था लेकिन जिलाधिकारी महिला दिवस के कार्यक्रम में व्यस्त थी इसलिए आज उनको पत्रक नहीं दिया जा पाया। उन्हें अगले सप्ताह में पत्रक दिया जाएगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल  बीएसएनल के जिला ऑफिस में पहुंचा और वहां मुख्य मंडल अभियंता से मिला तथा उनसे जखनियां क्षेत्र में बीएसएनल नेटवर्क ध्वस्त रहने की शिकायत की जिस पर उन्होंने तुरंत बीएसएनल आफिस जखनियां फोन कर जानकारी ली, उन्होंने कहा कि फिलहाल जखनिया क्षेत्र में बैटरी की कुछ समस्या है जो कि मई महीने तक दूर चली जाएगी इसके बाद यह समस्या नहीं आएगी उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक उम्मीद है कि बीएसएनल का 5 जी भी आ जायेगा। आज के प्रतिनिधि मंडल में संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय, अजय सिंह रिंकू, वीरबहादुर सिंह मंटू, आशुतोष सिंह एवं रामजी मिश्रा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: 11 मई से 8 जून तक बंद रहेगी शारदा सहायक पोषक नहर

गाजीपुर। अधीक्षण अभियन्ता लवकुश सिंह ने जनसामान्य एवं सम्बन्धित कृषक भाइयों को सूचित किया है …