Breaking News

एसडीओ के नेतृत्व में कटियामरो के खिलाफ दिलदारनगर में चला चेकिंग अभियान

गाजीपुर। विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया के अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह के निर्देशन पर उपखंड दिलदारनगर के सहायक अभियंता कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में दिलदारनगर टाउन के मोहल्ला वार्ड नंबर 9 में जबरजस्त विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे कुल 46 परिसरों को चेक किया गया। वही 13 लोगो का लोड बढ़ाया गया तथा 7 लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी में विजिलेंस थाने में एफआईआर किया गया, वही 10 लोगो का बकाया बिल पर पोल से केबल खोला गया तथा 1 लाख 32 हजार रुपए कैश काउंटर पर जमा कराया गया। वही सहायक अभियंता कमलेश प्रजापति ने बताया की जिनकी भी बकाए पर केबल खोली गई है अगर बिना अपने बिल का भुगतान किए बगैर पोल से लाइट जोड़ा तो सीधे विद्युत चोरी में धारा 138 B के तहत एफआईआर दर्ज किया जाएगा। आगे उन्होंने यह बताया की मार्च माह जितने बकायेदार उपभोक्ता है वे लोग तत्काल अपने बिलों का भुगतान नजदीकी सहज जनसेवा केंद्र पर या उपखंड कार्यालय दिलदारनगर पर जाकर अवश्य कर दे नही तो चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर एफआईआर के साथ ही साथ विभागीय कार्यवाही करने को बाध्य होगें। मीटर बाईपास करके कोई बिजली उपभोग ना करे क्योंकि ये चोरी के श्रेणी में आता है। जिसका अभी तक कनेक्शन नही है वे लोग तत्काल झटपट पोर्टल पर आवेदन करके अपना कनेक्शन ले ले। वही मीटर रीडरो को सख्त हिदायत देते हुवे बताया की जितने भी विद्युत उपभोक्ताओं है सभी के दरवाजे पर पहुंच कर मीटर चेक करके बिल अवश्य निर्गत करे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से सुपरवाइजर विनय तिवारी,ऑपरेटर रामबिलास यादव जीएमटी कपिल गुप्ता, रीडर राकेश चौबे,सुनील यादव,लाइनमैन सुखेंद्र,अशोक,मोनू,जितेंद्र सहित समस्त विभागीय टीम मौजूद रही।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: 11 मई से 8 जून तक बंद रहेगी शारदा सहायक पोषक नहर

गाजीपुर। अधीक्षण अभियन्ता लवकुश सिंह ने जनसामान्य एवं सम्बन्धित कृषक भाइयों को सूचित किया है …