Breaking News

माँ कामख्या मंदिर समिति गहमर की बैठक संपन्न, व्‍यवस्‍था पर की गयी समीक्षा

गाजीपुर।माँ कामख्या मंदिर समिति गहमर की बैठक अध्यक्ष जन्मेजय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुयी |  आज के बैठक में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से आ रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नवरात्रि उत्सव के शान्तिपूर्ण संपन्न कराने हेतु कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया |  अध्यक्ष जन्मेजय सिंह ने बताया कि महाष्टमी, महानवमी व मेला वाले दिनों में गड्ढे मुक्त सड़कों व परिवहन साधनों की उप्लाब्द्धता के परिणामस्वरूप इस वर्ष आस-पास के क्षेत्रों के अतिरिक्त समीपवर्ती बिहार राज्य से भी आने वाली संभावित श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं | श्रद्धालुओं के ठहरने के साथ ही उनके लिए पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर ली गयी है |बैठक  में  समिति के उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह “बंटी” ने बताया कि जनमानस तथा वाहनों की अपार संख्या के कारण सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए इस वर्ष पदाधिकारियों के वाहन हेतु वाहन पास तथा मंदिर समिति के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र / आई-कार्ड जारी करने का निर्णय लिया गया है | इसके अतिरिक्त महिलाओं के सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती करने का निर्णय लिया गया है | हे राम ने मंदिर की सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि अगरबत्ती के स्थान पर द्दोप बत्ती एवं हवन सामग्री  का प्रयोग करें | इस बैठक में कार्यक्रम के शांतिपूर्वक आयोजन के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपा गया | इस बैठक में अध्यक्ष जन्मेजय सिंह के अतिरिक्त उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिव संतोष कुमार सिंह ,महंत आकाश राज तिवारी ,हेराम,ओमप्रकाश सिंह पप्पू तिवारी , आशुतोष ,मिथलेश उपाध्याय,पंडित पप्पू बाबा , पप्पू सिंह हिमांशु तिवारी , राजू बाबा वि मंदिर परिसर आदि शामिल थे |

Image 1 Image 2

Check Also

पॉवर ब्‍लाक के कारण बनारस गोरखपुर एक्‍सप्रेस का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर यार्ड के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के …