वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु मऊ छपरा के मध्य प्रति दिन चलने वाली गाड़ी सं-05443/05444 मऊ -छपरा-मऊ अनारक्षित सवारी गाड़ी का मार्ग विस्तार 17 मई, 2024 से छपरा कचहरी स्टेशन तक करने का निर्णय लिया गया है। परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 05444 मऊ-छपरा कचहरी अनारक्षित डेली सवारी गाड़ी 17 मई, 2024 शुक्रवार से मऊ से प्रति दिन तथा गाड़ी संख्या 05443 छपरा कचहरी-मऊ अनारक्षित डेली सवारी गाड़ी 17 मई, 2024 शुक्रवार से छपरा कचहरी से प्रति दिन चलायी जाएगी ।गाड़ी संख्या 05444 मऊ-छपरा कचहरी मऊ से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान कर छपरा से 10:15 बजे छूटकर छपरा कचहरी 10:30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05443 छपरा कचहरी-मऊ अनारक्षित सवारी गाड़ी 17 मई, 2024 शुक्रवार से प्रति दिन छपरा कचहरी से शाम 16:00 बजे प्रस्थान कर छपरा से 16:25 बजे छूटकर रात 21:20 बजे मऊ पहुँचेगी । इस गाड़ी का समय एवं ठहराव छपरा एवं मऊ के मध्य सभी स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगा।