Breaking News

सत्‍यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर के एमए, एमएससी व एम कॉम के छात्र-छात्राओं में बंटा टैबलेट

गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर के सभागार में शासन द्वारा प्रदत टेबलेट एमए एमएससी एम कॉम के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को वितरित किया गया।आज कुल 352 छात्र छात्राओं को टेबलेट दिया गया।टेबलेट पाकर इनके चेहरे प्रफुल्लित हो उठे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशासन द्वारा नामित नायब तहसीलदार सदर रहे कार्यक्रम के प्रारंभ में नायब तहसीलदार महोदय का अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय जी, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा. राम चंद दुबे जीऔर सत्यदेव डिग्री कालेज के निदेशक श्री अमित रघुवंशी जी  द्वारा सम्मान किया गया। टेबलेट वितरण के बाद मुख्य अतिथि महोदय ने आशीर्वचन में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग छात्र छात्राएं अपने अध्ययन के लिए करेंगे ।गूगल में असीमित अध्ययन सामग्री पड़ी हुई है सभी अध्ययनार्थी इस सामग्री का इस डिवाइस के माध्यम से समुचित प्रयोग कर अपने ज्ञान में वृद्धि करेंगे। कार्यक्रम के अंत में कालेज के प्राचार्य डा o राम चंद्र दुबे जी ने  सभी का कार्यक्रम में शामिल होने एवं सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान के सहायक प्रोफेसर वरुण कुमार चौबे जी ने किया इस कार्यक्रम में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के सहायक प्रधानाचार्य अवलेश जी और सत्यदेव डिग्री कॉलेज के सभी विद्वान प्राध्यापक गण और सुधी समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का अंतिम मैच बलिया और मऊ के बीच

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के …