Breaking News

गाजीपुर: सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद से निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली

गाजीपुर। सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद से सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रबंधक अजय सहाय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई रैली में शामिल विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने कस्बा बाजार में जनजागरण करते हुए पहली जून को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए नारे लगाते हुए चल रहे थे। बाजार भ्रमण के बाद विद्यालय परिसर में पहुंच कर मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में शपथ लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य रामप्रकाश राम, रामपलट यादव, नेसार अहमद फैज, रामप्यारे प्रजापति, गुलाब गुप्ता, सदानन्द, खूबचन्द यादव, अमरेन्द्र मिश्रा, संजय कुमार, हैदर अब्बास, राजेश, विनोद यादव मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

यूपी में आरएसएस के कई वरिष्ठ प्रचारकों का हुआ स्थानांतरण

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में …